हांगकांग के दम पर अमेरिका रूस की बराबरी करेगा चीन! दांव पर लगा है अरबों डॉलर | China… – भारत संपर्क

0
हांगकांग के दम पर अमेरिका रूस की बराबरी करेगा चीन! दांव पर लगा है अरबों डॉलर | China… – भारत संपर्क
हांगकांग के दम पर अमेरिका-रूस की बराबरी करेगा चीन! दांव पर लगा है अरबों डॉलर

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

चीन ने मकाऊ और हांगकांग से पहले अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजिंग ने अपने सैन्य-संचालित अंतरिक्ष कार्यक्रम में अरबों डॉलर का निवेश किया है, क्योंकि वह 2030 तक चांद पर मानवयुक्त लैंडिंग की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रहा है. चीन की स्पेस एजेंसी ने कहा कि देश के अंतरिक्ष यात्रियों के चौथे बैच के लिए 10 उम्मीदवारों में हांगकांग का एक पेलोड विशेषज्ञ और मकाऊ का एक अन्य विशेषज्ञ शामिल है. हांगकांग के नेता जॉन ली ने इसे हांगकांग के इतिहास की एक गौरवशाली घटना बताया.

ली ने कहा, यह पहली बार है कि हांगकांग के किसी नागरिक को चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम में पेलोड विशेषज्ञ के रूप में चुना गया , जिसमें व्यक्तिगत रूप से अंतरिक्ष में जाने, रिसर्च में भाग लेने और देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में योगदान करने के लिए अंतरिक्ष यात्री बनने का मौका मिला. मकाऊ की सरकार ने भी एक बयान जारी किया. उसने इस चयन को एक सम्मान बताया.

चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, दो क्षेत्रों से अंतरिक्ष यात्रियों के चयन के फैसले को स्थानीय समुदायों से मजबूत समर्थन और अच्छी भागीदारी मिली है. बीजिंग ने पिछले एक दशक में अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारी निवेश किया है. वह अमेरिका और रूस के बराबर पहुंचने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें

तेजी से आगे बढ़ रहा है चीन

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चंद्रमा पर रहते हुए अंतरिक्ष यात्री नमूने एकत्र करेंगे. उसके बाद वे लैंडर पर सवार होकर कक्षा में प्रतीक्षा कर रहे अंतरिक्ष यान से मिलेंगे, जो उन्हें पृथ्वी पर वापस ले जाएगा. चीन अंतरिक्ष की दौड़ में देर से शामिल हुआ. उसने 1970 तक अपना पहला उपग्रह कक्षा में नहीं भेजा, तब तक अमेरिका पहले ही एक अंतरिक्ष यात्री को चंद्रमा पर उतार चुका था, लेकिन बीजिंग तेजी से आगे बढ़ रहा है.

2013 में चीन ने सफलतापूर्वक चंद्रमा पर रोवर उतारा. ऐसा करने वाला वह तीसरा देश बन गया. उस समय चीनी नेता शी जिनपिंग ने कहा था कि अंतरिक्ष का सपना चीन को मजबूत बनाने के सपने का हिस्सा है. शी के नेतृत्व में चीन ने अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अरबों डॉलर खर्च किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…