चीन में अमेरिकी नागरिकों पर किया गया हमला, चार टीचर्स पर चाकू से किया गया वार |… – भारत संपर्क

0
चीन में अमेरिकी नागरिकों पर किया गया हमला, चार टीचर्स पर चाकू से किया गया वार |… – भारत संपर्क

चीन-अमेरिका के साथ रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम
(Student Exchange Program) को बढ़ावा दे रहा है. इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जो दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा सकती है.

चीन में अमेरिका के चार कॉलेज टीचर्स पर सोमवार को हमला हुआ. इन चारों टीचर्स पर हमला तब हुआ जब यह एक पार्क में थे. इन टीचर्स पर चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद यह चारों टीचर्स गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सामने आई वीडियो में दो पुरुष और एक महिला खून से लथपथ जमीन पर गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो दर्द से तड़प रहे हैं. हालांकि वीडियो में दिखाई दिया कि यह लोग होश में थे और घटना के बाद फोन पर बात करते दिखाई दिए.

चीनी कॉलेज के अध्यक्ष ने क्या कहा

इस घटना के बाद कॉर्नेल कॉलेज के अध्यक्ष जोनाथन ब्रांड ने एक बयान में कहा, हमारी चारों टीचर्स से बातचीत जारी है और हम उन की हर तरह की मदद कर रहे हैं. अमेरिका के शहर आयोवा के माउंट वर्नोन में स्थित कॉर्नेल कॉलेज में यह चारों टीचर्स पढ़ाते हैं. यह टीचर्स अमेरिका और चीन के बीच चल रहे पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत चीन के शहर जीलिन में मौजूद बेइहुआ यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे थे. घटना के बाद अभी तक इस चीज का खुलासा नहीं हुआ है कि यह हादसा क्यों हुआ, इसके पीछे कौन था, हालांकि अभी घटना की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

पीड़ित के परिवार ने क्या कहा

इस घटना के बाद अमेरिका के शहर आयोवा के प्रतिनिधि एडम ज़बनेर ने बताया कि इस घटना में उन के भाई डेविड जबनेर पर भी हमला किया गया था. उन्होंने जानकारी दी कि, भाई डेविड से मंगलवार को बात हुई थी और उन्होंने बताया कि अब उन का भाई ठीक है. जबनेर ने बताया कि इस घटना के चारों पीड़ित ठीक है.

डेविड जबनेर के भाई ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरा भाई जल्द अमेरिका वापस आ जाएगा. साथ ही उन्होंने अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए शुक्रिया कहा. साथ ही अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि वो इस घटना कि जांच कर रहा है.

कब से चल रहा पार्टनरशिप प्रोग्राम

अमेरिका के कॉर्नेल कॉलेज ने चीन के बेइहुआ यूनिवर्सिटी के साथ साल 2018 में पार्टनरशिप शुरू की थी. दोनों देशों ने एक-दूसरे के साथ रिश्तों को मजबूत करने को लेकर और अपनी सॉफ्ट पावर को बढ़ाने के लिए इस पहल को शुरू किया था. जिसके तहत चीन की बेइहुआ यूनिवर्सिटी अमेरिका के आयोवा स्कूल के टीचर्स को चीन में यात्रा करने, रहने और पढ़ाने के लिए पैसे देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…