अडानी पर मेहरबान अमेरिकी दोस्त, अब 2000 करोड़ में हो सकती है…- भारत संपर्क

0
अडानी पर मेहरबान अमेरिकी दोस्त, अब 2000 करोड़ में हो सकती है…- भारत संपर्क
अडानी पर मेहरबान अमेरिकी दोस्त, अब 2000 करोड़ में हो सकती है ये डील

गौतम अडानी ( फाइल फोटो : पीटीआई)

उद्योगपति गौतम अडानी पर जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का संकट आया, तो उनकी कंपनियों के शेयर प्राइस में तेज गिरावट देखी गई. ऐसे में उनकी मदद एक अमेरिकी दोस्त ने की, उसने कंपनी में निवेश किया, जिसकी मदद से अडानी ग्रुप को संकट के समय स्टेबल होने में मदद मिली. अब जब सब ठीक है, तब यही अमेरिकी दोस्त अडानी ग्रुप के लिए 2,000 करोड़ रुपए की एक बड़ी डील करने जा रहा है.

यहां बात हो रही है अमेरिका के ब्लैकस्टोन ग्रुप की, जो अब अडानी ग्रुप के रियल्टी बिजनेस में निवेश कर सकता है. अडानी ग्रुप के रियल्टी बिजनेस के पास पहले से ‘धारावी रीडेवलपमेंट’ जैसा मेगा प्रोजेक्ट है.

खरीदेगा अडानी ग्रुप की ये बिल्डिंग

अडानी ग्रुप के पास मुंबई के सबसे पॉश कमर्शियल इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक कमर्शियल बिल्डिंग ‘इंस्पायर बीकेसी’ है. ईटी की खबर के मुताबिक अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन ग्रुप इस ऑफिस स्पेस टावर को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप के साथ बातचीत कर रहा है. वह इसके लिए 1,800 से 2,000 करोड़ रुपए का पेमेंट कर सकता है. इस बिल्डिंग में कुल 8 लाख वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस है.

ये भी पढ़ें

अडानी कमाना चाहता है पैसा

अडानी ग्रुप पिछले कुछ सालों से अपनी इस 10 मंजिल की बिल्डिंग को मोनेटाइज करने पर फोकस कर रहा है. इसके लिए पहले वह ब्रुकफील्ड इंडिया और शापूरजी पालोनजी इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स से बातचीत कर चुका है, लेकिन बात नहीं बनी. अब इसी काम के लिए उनकी अमेरिकी दोस्त ब्लैकस्टोन आगे आई है.

ब्लैकस्टोन ग्रुप ने पहले भी इस स्पेस को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन कोविड के चलते बातचीत संभव नहीं हो सकी थी. अभी इस बिल्डिंग में नोवार्टिस, रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस, एसेंडस फर्स्टस्पेस डेवलपमेंट मैनेजमेंट और एमयूएफजी बैंक ने ऑफिस स्पेस लीज पर लिया हुआ है.

धारावी रीडेवलपमेंट पर कर रहा काम

अडानी ग्रुप, मुंबई के धारावी रीडेवलपमेंट पर भी काम कर रहा है. धारावी के रीडेवलपमेंट में अडानी ग्रुप करीब 5,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा. धारावी का इलाका करीब 600 एकड़ में फैला है. इसकी एक सीमा बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से लगती है. मुंबई के एयरपोर्ट से इसकी दूरी महज 10 किमी है. एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पास में बन रहा है. यानी ये मुंबई का सबसे प्राइम लैंड है.

धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के बारे में कहा जा रहा है कि ये रीडेवलपमेंट धारावी को मुंबई का दूसरा बीकेसी बना सकता है. एक बार यहां के लोगों का पुनर्वास पूरा हो जाएगा तो डेवलपर के पास 20 से 30 प्रतिशत लैंड फ्री बचेगा, जो करीब 30 लाख वर्ग फुट एरिया होगा. इतने प्राइम लोकेशन पर इतनी बड़ी जमीन खाली मिलने के बाद ये इलाका एक नया कमर्शियल और प्रीमियम रेजिडेंशियल हब बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…