इन 3 देशों के लिए आपस में ही लड़ बैठे अमेरिकी नेता, अरबों डॉलर का मामला | usa senate… – भारत संपर्क

0
इन 3 देशों के लिए आपस में ही लड़ बैठे अमेरिकी नेता, अरबों डॉलर का मामला | usa senate… – भारत संपर्क
इन 3 देशों के लिए आपस में ही लड़ बैठे अमेरिकी नेता, अरबों डॉलर का मामला

जो बाइडेन

कई महीनों की देरी के बाद अमेरिकी सीनेट में यूक्रेन, रूस और ताइवान की सहायता के लिए 95 बिलियन डॉलर का पैकेज पास हो गया है. इस प्रस्ताव के ऊपर कैपिटल हिल में दोनों पक्षों में महीनों संघर्ष चला है. कुछ सांसदों ने यूक्रेन को दी जाने वाली मदद को लेकर आपत्ति जताई थी. लेकिन मंगलवार को ये प्रस्ताव बहूमत वोटों से पारित हो गया है. अमेरिका के अपर हाउस में 23 अप्रैल को 15 रिपब्लिकन और 3 डेमोक्रेट ने बिल के खिलाफ वोट किया, जबकि 48 डेमोक्रेट और 31 रिपब्लिकन ने विधेयक के पक्ष में वोट डाला. जिसके बाद 79-18 से ये बिल पास हुआ.

इस बिल के पास होने के बाद सीनेट के लीडर चक स्कमर ने चिल्लाते हुए कहा, “फाइनली, फाइनली, फाइनली बिल पास हो गया. आज रात व्लादिमीर पुतिन को उस दिन का पछतावा हो सकता है जब उन्होंने अमेरिकी संकल्प पर सवाल उठाया था.”

यूक्रेन को मिला सबसे बड़ा पैकेज

ये पूरा पैकेज 95 अरब डॉलर का है. इसमे सबसे बड़ा हिस्सा यूक्रेन को दिया गया है, इस पैकेज में से 61 अरब डॉलर यूक्रेन को दिए जाएंगे. ये मदद यूद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन को कुछ ही दिनों में मिलने लगेगी. इसके अलावा इजराइल को 26 अरब डॉलर की मदद दी गई है, जिसमें करीब 9 अरब डॉलर गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए दिए जाएंगे. साथ 8 अरब डॉलर इंडो-पैसेफिक रीजन को दिए जाएंगे.

बाइडन ने दी प्रतिक्रिया

बाइडेन ने इस बिल के पास होने के बाद इसकी सराहना की है. बाइडेन ने कहा, “ये बिल खास है और इससे अमेरिका और दुनिया पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी. हम अपने दोस्तों की मदद करने के लिए ये कर रहे हैं, जो हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन जैसे तानाशाहों से लड़ रहे हैं. बतां दे की इस बिल पर बुद्धवार को जो बाइडेन साइन करेंगे जिसके बाद इस पैकेज को यूक्रेन, इजराइल और ताइवान जाने की हरी झंडी मिल जाएगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क