आ गई अमेरिकी रिपोर्ट, अगले 300 दिन 16 करोड़ लोग हर मिनट…- भारत संपर्क

0
आ गई अमेरिकी रिपोर्ट, अगले 300 दिन 16 करोड़ लोग हर मिनट…- भारत संपर्क

जिस तरह से दुनिया में भारत की इकोनॉमी की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. वैसे ही देश का शेयर बाजार भी रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है. दुनिया के उभरते हुए बाजारों में सभी का फेवरेट भारत का बाजार हो चला है. चीन का घमंड टूट चुका है. कोई भी चीन के बाजार में पैसा लगाने को तैयार नहीं है. वहीं जापान इस साल बेहतर कर रहा है और आने वाले दिनों में बेहतरीन कर सकता है, लेकिन भारत के मुकाबले में कहीं नहीं है. अब अमेरिका से आई एक रिपोर्ट ने भी इस बात तो मान लिया है. वास्तव में मोर्गन स्टानले जोनाथन गार्नर ने भी इस बात को मान लिया है कि साल के अंत तक भारतीय शेयर बाजार 86 हजार अंकों को क्रॉस कर जाएगा. इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से सेंसेक्स में 15 हजार अंकों की तेजी देखने को मिल सकती है.

इसका मतलब है कि अगले 300 दिनों में शेयर बाजार के करीब 16 करोड़ निवेशकों की हर मिनट में करीब 18 करोड़ रुपए की कमाई होगी. अगर मोर्गन स्टानले के गार्नर की बात तो सच मान लें तो सालाना आधार पर बीएसई के मार्केट कैप में करीब 100 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिलेगा. बीते 40 दिनों में आम निवेशकों की 22 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. तो आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर मोगर्न स्टानले के जोनाथन गार्नर का कथन सच होता है तो साल के अंत तक शेयर बाजार में किस तरह के आंकडे देखने को मिलेंगे.

साल के अंत तक 86000 जाएगा सेंसेक्स

मोर्गन स्टानले के जोनाथन गार्नर ने कहा कि भारत की इकोनॉमी के आंकडें काफी बेहतर हुए हैं. इकोनॉमिक ग्रोथ में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. देश की नॉमिनल जीडीपी में भी इजाफा देखने को मिला है. कंपनियों के तिमाही नतीजों को देखकर लग रहा है कि अच्छी कमाई हो रही है और देश की इकोनॉमिक ग्रोथ में अपना योगदान दे रही हैं. साथ कैपिटल इंवेस्टमेंट फिर चाहे वो सरकारी हो या फिर प्राइवेट लगातार देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से देश के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86 हजार अंकों पर पहुंच सकता है. इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से यानी अगले 300 दिनों में 20 फीसदी का इजाफा देखने काे मिल सकता है. वहीं मौजूदा साल में ये बढोतरी 19 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते 40 दिन में सेंसेक्स में 0.90 फीसदी की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें

बीते 40 दिन में निवेशकों की कमाई

मोर्गन स्टानले के जाेनाथन गार्नर का बयान नए साल के 40 दिन बीत जाने के बाद आया है. इन 40 दिनों में बीएसई के मार्केट कैप या यूं कहें कि निवेशकों की कमाई में 22 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले कैलेंडर ईयर के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का मार्केट कैप 3,64,28,846.25 करोड़ रुपए था. जो अब बढ़कर 3,86,36,302.43 करोड रुपए हो चुका है. इसका मतलब है कि इस दौरान निवेशकों की कमाई में 22.07 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो चुका है.

अगले 300 दिनों का हाल

जोनाथन गार्नर ने कहा कि साल के अंत तक सेंसेक्स 86000 अंकों को छू लेगा. इसका मतलब है कि अगले 300 दिनों में बीएसई का मार्केट कैप 464 लाख करोड़ के आंकडे को पार कर जाएगा. मौजूदा समय आंकडें के मुकाबले बीएसई के मार्केट कैप में 77,73,352.82 करोड़ रुपए की बढोतरी देखने को मिल जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि अगले 300 दिनों तक देश के करीब 16 करोड़ शेयर बाजार निवेशकों को हर मिनट में 18 करोड़ रुपए की कमाई होगी. वैसे पूरे साल की बात करें तो बीएसई के मार्केट कैप में 100 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसी और इतनी कमाई शेयर बाजार से एशिया के किसी भी बाजार में देखने को नहीं मिलेगी. फिर चाहे वो चीन या फिर जापान. शेयर बाजार के मोर्चे पर इस बार भारत का सीधा मुकाबला अमेरिका से ही देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क