Gucci या Prada नहीं, बासमती चावल का बैग लेकर घूमी अमेरिकी महिला, लोग बोले- ‘बैग नहीं…

0
Gucci या Prada नहीं, बासमती चावल का बैग लेकर घूमी अमेरिकी महिला, लोग बोले- ‘बैग नहीं…
Gucci या Prada नहीं, बासमती चावल का बैग लेकर घूमी अमेरिकी महिला, लोग बोले- 'बैग नहीं बोरा है बहन'

चावल की बोरी को बनाया टोटे बैगImage Credit source: Instagram/@amandajohnmangalathil10

महिलाएं अपने कपड़ों को लेकर कितनी चूजी होती हैं ये तो आप जानते ही होंगे. मसलन, कब-क्या पहनना है यह तय करने में उन्हें काफी समय लगता है. यहां तक कि किस आउटफिट के साथ कौन सा हैंडबैग कैरी करना है, वे इसके बारे में भी काफी सोच विचार करती हैं. लेकिन क्या हो अगर अमेरिका जैसे विकसित देश में कोई गोरी मैम फैंसी या ब्रांडेड बैग के बजाय बासमती चावल के बोरे से बना बैग लेकर घूमने लगे. फिलहाल, ऐसी ही एक तस्वीर ने इंटरनेट पर खूब तूफान मचाया हुआ है, जिसे लेकर नेटिजन्स कई तरह की बातें कर रहे हैं. खासकर, भारतीय यह देखकर भौचक्के रह गए हैं और मजेदार तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.

वायरल हो रही तस्वीर में आप एक अमेरिकी महिला को कंधे पर रॉयल बासमती चावल के थैला टांगे सैलून में खड़े देख सकते हैं. इस अपरंपरागत बैग ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. इसे अमांडा जॉन मंगलाथिल नाम की एक अमेरिकी इन्फ्लुएंसर ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में आपने भारतीय दोस्तों का ध्यान खींचते हुए लिखा, देखिए अमेरिका में क्या ट्रेंड चल रहा है. महिला ब्रांडेड बैग छोड़कर बासमती चावल का थैला लेकर सैलून चली गई.

अमांडा अपने वीडियो में कहती हैं, इंडिया में यह बहुत की कम कीमत पर और आसानी से उपलब्ध है. वह आगे कहती हैं, यूएस में यह ट्रेंड जोरों पर है. आप देख सकते हैं कि महिला ने लग्जरी बैग ले जाने के बजाय इस थैले को चुना. ये भी देखें: ‘क्या होती है रईसी ये Video देखिए’, महिला ने खरीदा 27 लाख का हैंडबैग, वो भी इस मामूली चीज के लिए

अमेरिकी महिला ने बासमती चावल की बोरी को बैग की तरह किया इस्तेमाल

Post

Image Credit source: Instagram/@amandajohnmangalathil10

‘बहन बैग नहीं बोरा है!’

15 दिसंबर को अपलोड की गई अमांडा की ये रील देखते ही देखते वायरल हो गई और अब तक इसे आठ लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, हमारे यहां तो फ्री में मिलता है. दूसरे ने लिखा, अरे मोरी मैया! टोट बैग. एक अन्य यूजर ने कहा, बहन ये बैग नहीं बोरा है. बोरे की भी किस्मत चमक गई. एक और यूजर ने कमेंट किया, चावल की बोरी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए करें कड़ी कार्रवाई:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस नए साल में चमकेगा चेहरा, स्किन केयर के ये गोल्डन रूल फॉलो करने का लें संकल्प| आज धुलेंगे सबके कपड़े! हाईवे पर पटला ट्रक, गांव वाले लूट ले गए निरमा और साब… – भारत संपर्क| विराट कोहली के बाद अब जसप्रीत बुमराह पर लग सकता है जुर्माना, अंपायरिंग पर उ… – भारत संपर्क| अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ही नहीं, इन सितारों की फिल्मों के नाम भी… – भारत संपर्क