बदले की जंग में अमेरिका का बारूदी प्रहार, इराक सीरिया में 40 की मौत | US retaliatory… – भारत संपर्क
अमेरिकी हमले में इराक-सीरिया में 40 की मौत
अमेरिका ने जॉर्डन हमले में तीन सैनिकों की मौत का बदला ले लिया. अमेरिका ने शुक्रवार को इराक और सीरिया में जबरदस्त तबाही मचाई है. यूएस सेना ने शुक्रवार को ईरान समर्थित गुटों के 85 ठिकानों पर भीषण एयरस्ट्राइक की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में इराक और सीरिया में कुल मिलाकर 40 लोग मारे गए. सीरिया में 23 लोगों की मौत हुई जबकि इराक में 16 लोग मारे गए हैं.
अमेरिका ने इराक-सीरिया में ईरान से जुड़े कई ठिकानों पर हवाई हमले किए. बता दें कि इजराइल हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद से
इराक, सीरिया और जॉर्डन में अमेरिकी सैनिकों पर 160 से अधिक बार हमले किए गए हैं. इन हमलों में अमेरिका के कई सैनिक घायल हुए जबकि कुछेक सैनिकों की मौत भी हुई. इन्हीं हमलों ने अमेरिका को बदले की कार्रवाई के लिए मजबूर किया.
US ने IRGC के 85 ठिकानों पर मचाई तबाही
अपने तीन सैनिकों की मौत के बाद अमेरिका ने खुदी चेतावनी दे डाली थी. अमेरिका ने कहा था कि वह चुप नहीं बैठेगा. सैन्य ऑपरेशन चलाकर उन सैनिकों की मौत का बदला लिया जाएगा और अमेरिका ने शुक्रवार को यह करके दिखाया. सीरिया और इराक में ईरान समर्थित गुटों (IRGC) के 85 ठिकानों पर भाषण तबाही मचाई. अमेरिकी B-B1 बॉम्बर ने इराक और सीरिया में भारी तबाही मचाई. F-15E और A-10C लडाकू विमानों ने एकसाथ कई ठिकानों पर बारूदी हमला बोला. हमले में 125 तरह के गाइडेड वेपन का इस्तेमाल किया गया.
ये भी पढ़ें
जो हमें छेड़ेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं- बाइडेन
इस हमले के बाद बाइडेन ने कहा हम युद्ध नहीं चाहते पर जो हमें नुकसान पहुंचाएगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं. वहीं, अमेरिकी एयरस्ट्राइक के बाद इराक की सरकार के एक बयान में कहा कि जिन क्षेत्रों पर अमेरिकी विमानों ने बमबारी की उनमें वे जगह भी शामिल हैं, जहां इराकी सैनिकों के साथ-साथ भारी संख्या में नागरिक भी रहते हैं. अमेरिका हमले में 16 लोग मारे गए हैं जबकि 23 लोग घायल हुए हैं. वहीं, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा, लेकिन जो कोई भी उसे धमकाएगा, वह उसका उसी अंदाज में जवाब देगा.