गाजा में दिखा अमेरिका का सबसे खतरनाक बॉम्बर, किसी भी ठिकाने को कर सकता है तहस नहस |… – भारत संपर्क

0
गाजा में दिखा अमेरिका का सबसे खतरनाक बॉम्बर, किसी भी ठिकाने को कर सकता है तहस नहस |… – भारत संपर्क
गाजा में दिखा अमेरिका का सबसे खतरनाक बॉम्बर, किसी भी ठिकाने को कर सकता है तहस-नहस

बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर

दुनिया में अपना वर्चस्व बनाने की होड़ दुनिया को विनाश की कगार पर लेती जा रही है. दूसरे वर्ल्ड वॉर के पहले ही अमेरिका और रूस जैसे देशों ने कई ऐसे बम तैयार कर लिए थे, जिनसे पूरी की पूरी आबादी को मिटाया जा सकता है. दूसरे विश्व युद्ध को हुए करीब 79 साल बीत चुके हैं. दुनिया ने इस दौरान हर क्षेत्र में तरक्की की है. जाहिर है कि रक्षा और हथियारों में भी दुनिया बहुत आगे बढ़ गई है. अमेरिका के पास एक ऐसा बम है जो दुनिया के किसी भी ठिकाने को तहस नहस कर सकता है.

हाल ही दुनिया के कई मौर्चों पर जंग चल रही है और ज्यादातर मोर्चों पर अमेरिका परोक्ष रूप से शामिल है. अमेरिका के पास आसमानी लड़ाई का ऐसा हथियार है जिसके जरिए वे दुनिया में कहीं भी हमला कर सकता है. अमेरिका के इस बम का नाम है बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर है.

बी-2 स्पिरिट बॉम्बर क्यों है चर्चा में?

बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इसकी एक झलक को हाल ही में गाजा के पास देखा गया है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसकी तैनाती अगर इजरायल हमास युद्ध में हो जाती है तो अमेरिका का ये महा शक्तिशाली हथियार लड़ाई के रुख को पूरी तरह से बदल सकता है.

ये भी पढ़ें

बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर क्यों हैं खास?

बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर दुनिया में सबसे खतरनांक बॉम्बर के तौर पर मशहूर है. ये एक स्टील्थ एयरक्राफ्ट है, जिसे कोई भी रडार ट्रैक नहीं कर सकती है. जिसकी वजह से इसको रोकना बेहद मुश्किल है. इसके अलावा बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर एक साथ 16 परमाणु बमों को अपने साथ लेकर उड़ सकता है, जो एक ही उड़ान में किसी भी देश के कोने कोने को नष्ट कर सकता है.

बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर दुनिया का सबसे महंगा एयरक्राफ्ट है. इसे बनाने में लागत बहुत ज्यादा है और अमेरिका के पास भी सिर्फ 20 बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर हैं. ये एयरक्राफ्ट एक बार में 23 हज़ार किलोग्राम तक के हथियार ले जा सकता है.

इन युद्ध में मनवाया है अपना लोहा

साल 1999 के कोसोवो जंग में बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर ने अकेले 33 फीसदी टारगेट निशाना बनाया था. इराक युद्ध में इसने डिएगो गार्सिया से ही उड़ान भरकर इराक की तबाही की कहानी लिखी थी और फिर अफगानिस्तान से लीबिया तक इसने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क