PAK में सरकार गठन पर गड़बड़झाला, PTI की चेतावनी के बीच क्या कोई गुल खिलाएंगे नवाज और… – भारत संपर्क

0
PAK में सरकार गठन पर गड़बड़झाला, PTI की चेतावनी के बीच क्या कोई गुल खिलाएंगे नवाज और… – भारत संपर्क
PAK में सरकार गठन पर गड़बड़झाला, PTI की चेतावनी के बीच क्या कोई गुल खिलाएंगे नवाज और जरदारी?

पाकिस्तान के आम चुनाव

पाकिस्तान में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. लेकिन वहां पर सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक रस्साकशी तेज हो गई है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई अपना दावा कर रही है तो नवाज शरीफ की अगुवाई वाली पीएमएल-एन भी सरकार बनाने की कोशिशों में लग गई है. वहीं पाकिस्तानी सेना की ओर से अब तक आए चुनाव के नतीजों के बाद देश में गठबंधन सरकार बनाने की अपील की गई है. लेकिन जो हालात दिख रहे हैं उससे देख कर लग रहा कि सरकार बनाना किसी भी दल के लिए आसान नहीं होगा.

त्रिशंकु संसद की ओर से बढ़ रहे पाकिस्तान में अब सरकार को लेकर अस्थिरता बनी हुई है. देश के थलसेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने राजनीतिक दलों से यह अनुरोध किया कि वे निजी हितों से ऊपर उठकर शासन करने और देश की जनता की सेवा के लिए समन्वित प्रयास करें. उनका यह बयान उस समय आया है जब एक दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से देश में मिली-जुली सरकार बनाने आह्वान किया गया था. माना जा रहा है कि नवाज शरीफ को सेना का समर्थन मिला हुआ है.

100 से अधिक सीटों के साथ निर्दलीय आगे

देश में 8 फरवरी को हुए मतदान के बाद परिणाम घोषित करने को लेकर लगातार देरी हो रही है जिसकी राजनीतिक दल आलोचना कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली की 265 में से अब तक 255 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली के लिए 101 सीटों पर जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें

जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) ने 73 सीटें जीती हैं, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने 54 तो मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) को 17 सीटों पर जीत मिली है. शेष सीटों पर छोटे-छोटे दलों ने जीत दर्ज की है. देश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली 133 सीट चाहिए. हालांकि एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव नहीं कराया गया था.

सरकार गठन को लेकर सक्रियता बढ़ी

दूसरी ओर, चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के मद्देनजर मिली-जुली सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गई हैं और जोड़ तोड़ की कोशिशें शुरू हो गई हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पूर्व सरकार के सहयोगियों से देश को संकट से बाहर निकालने के लिए हाथ मिलाने की अपील की थी.

तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को अपने भाषण में पहले ही संकेत दे दिया है कि पाकिस्तान को संकट से बाहर निकालने के लिए निर्दलीय सांसदों के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं. हालांकि पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी को शेष बची सीटों पर भी जीत मिल जाए, तब भी उन्हें बहुमत हासिल नहीं होगा. ऐसे में उन्हें सरकार बनाने के लिए अन्य दलों या निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन की दरकार रहेगी. दोनों प्रमुख दलों गठबंधन सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं.

PPP और PML-Nके टॉप नेता मिले

इस बीच पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो और उनके पिता आसिफ अली जरदारी की ओर से नवाज शरीफ और उनके भाई शहबाज शरीफ के साथ अलग-अलग बैठकें की जा चुकी है. पीएमएल-एन के एक नेता ने आज शनिवार को बताया, “जरदारी और नवाज ने जाति उमरा में बैठक की, जिसमें दोनों ने इस्लामाबाद में मिली-जुली सरकार बनाने को लेकर चर्चा की.”

बिलावल और जरदारी ने पंजाब प्रांत के कार्यवाहक सीएम मोहसिन नकवी के घर पर शहबाज शरीफ से मुलाकात की. शहबाज ने जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान और एमक्यूएम प्रमुख खालिद मकबूल सिद्दीकी को फोन कर सरकार बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि पीएमएल-एन और पीपीपी के बीच प्रधानमंत्री पद को लेकर मामला फंसा हुआ है.

इमरान की पार्टी कल करेगी प्रदर्शन

हालांकि बिलावल भुट्टो जरदारी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी ने संभावित गठबंधन को लेकर पीएमएल-एन, पीटीआई या किसी भी अन्य राजनीतिक दलों के साथ किसी तरह की कोई आधिकारिक बातचीत नहीं की गई है. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी.

दूसरी ओर, पीटीआई के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर ने बताया कि हमारे नेता इमरान खान ही यह तय करेंगे कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, यह इमरान खुद तय करेंगे. वह हमारे नेता हैं चाहे वह जेल में हों या बाहर. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से उन निर्वाचन क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों (RO) के ऑफिसों के बाहर कल रविवार को विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है, जहां चुनाव परिणाम या तो रोक दिए गए या फिर देरी किए किए जा रहे हैं. हम कल उन निर्वाचन क्षेत्रों में संबंधित आरओ ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …