रोहित शर्मा के वीडियो के बीच ICC ने विराट कोहली को दिखाया नीचा? न्यूजीलैंड … – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा के वीडियो के बीच ICC ने विराट कोहली को दिखाया नीचा? न्यूजीलैंड … – भारत संपर्क

ICC ने विराट को दिखाया नीचा (फोटो- PTI)
भारतीय टीम दुबई में अब अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है. ये न्यूजीलैंड का भी ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा. दोनों टीमें रविवार को एक-दूसरे से टकराएंगी. इससे पहले भारतीय टीम जमकर मेहनत कर रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत दूसरे भारतीय बल्लेबाजों ने भी नेट्स में जमकर पसीना बहाया, जबकि गेंदबाजों ने भी अगले मैच की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन टीम इंडिया के इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे विराट कोहली के फैंस का मानना है कि आईसीसी ने दिग्गज बल्लेबाज को नीचा दिखाया है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
ICC ने विराट को दिखाया नीचा!
आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. आईसीसी ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी द्वारा नेट्स पर हार्ड यार्ड लगाए गए’. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शमी ने अपनी गेंदबाजी पर रोहित शर्मा को बीट किया, जबकि विराट कोहली उन्होंने बोल्ड ही कर दिया. हालांकि, रोहित शानदार शॉट्स भी खेलते हुए नजर आए, लेकिन विराट के साथ ऐसा नहीं दिखाया गया है. एक तरफ रोहित शॉट्स लगाते दिख रहे हैं, वहीं विराट कोहली को सिर्फ आउट होते हुए दिखाया गया है. इसलिए इसे भारतीय कप्तान के सामने विराट को नीचा दिखाने की कोशिश समझी जा रही है.

पाकिस्तान के खिलाफ ठोका था शतक
चाहे प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली शमी की गेंदबाजी पर बोल्ड हो गए हो लेकिन उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक ठोक कर कई रिकॉर्ड बना दिए थे. 111 गेंदों में उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी और भारत को शानदार जीत दिलाई थी. इस पारी के साथ विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. वहीं उन्होंने वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन भी पूरे किए थे.
300वां वनडे खेलने उतरेंगे कोहली
विराट कोहली रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो उनके नाम एक और खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. विराट ने अब तक 299 वनडे मैच खेले हैं और वो कल 300वां वनडे खेलने जा रहे हैं. विराट 300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय बन जाएंगे. उनसे पहले ये कारनामा राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने किया है. वहीं ओवरऑल वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले 22वें क्रिकेटर होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फिर बढ़ा अवनीश अवस्थी का कार्यकाल, माने जाते हैं CM योगी के सबसे भरोसेमंद – भारत संपर्क| बिहार: अचानक मरने लगे कौए, क्या फैल गई ये खतरनाक बीमारी? अलर्ट पर विभाग| रोहित शर्मा के वीडियो के बीच ICC ने विराट कोहली को दिखाया नीचा? न्यूजीलैंड … – भारत संपर्क| सौर सुजला योजना बनी के किसानों के लिए वरदान – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ramadan 2025: भारत का पहला रमजान शो, फिल्मी दुनिया छोड़ चुकीं सना खान की नई… – भारत संपर्क