आस्था के बीच महाशिवरात्रि पर्व पर घर में घुसा अहिराज, गांव…- भारत संपर्क

0

आस्था के बीच महाशिवरात्रि पर्व पर घर में घुसा अहिराज, गांव वालों ने कहा महापर्व के दिन दर्शन शुभ, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

कोरबा। जिले के साथ देश भर में शुक्रवार को हर तरफ महाशिवरात्रि पर्व की धूम है। लोग सुबह से ही मंदिर पहुंच कर भगवान शिव पर जल अभिषेक कर पूजा अर्चना करने में लगे रहे। पर्व के दिन दादरखुर्द गांव के एक घर में काले पीले रंग का सांप घुस आया। लोगों ने दर्शन को आस्था से जोड़कर देखा। स्वरूप सांप को मारने के बजाए बचाने के लिए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दिया। जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने सुबह के 7 बजे गांव पहुंच कर एक किनारे बैठे अहिराज सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया और डिब्बे में बंद किया। इस दौरान गांव वालों ने भगवान शिव का नारा भी लगाया,उसके पश्चात् सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। अहिराज सांप डोडिया सांप को खाकर बैठा था। लोगों को देखते ही अहिराज सांप ने खाए हुए दूसरे सांप को उगल दिया। जिसके बाद मरे हुए सांप को पास के खेत में फेंक दिया गया। जितेंद्र सारथी ने जिले के सभी आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि सांपो का निकलना शुरू हो गया है। धूप और गर्मी से बचने के लिए छांव और ठंडे के तलाश में घर घूस कर बैठेंगे, इसलिए सावधान रहें सांप दिखते ही हेल्प लाइन नंबर पर सूचना दे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!