Kalki की ताबड़तोड़ कमाई के बीच फिल्म के दूसरे पार्ट पर बहुत बड़ा अपडेट आ गया |… – भारत संपर्क

0
Kalki की ताबड़तोड़ कमाई के बीच फिल्म के दूसरे पार्ट पर बहुत बड़ा अपडेट आ गया |… – भारत संपर्क
Kalki की ताबड़तोड़ कमाई के बीच फिल्म के दूसरे पार्ट पर बहुत बड़ा अपडेट आ गया

कल्कि 2898 AD पर अपडेट Image Credit source: सोशल मीडिया

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘कल्कि 2898 AD’ रिलीज हो गई. इस मूवी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम रोल्स में हैं. 27 जून को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. ‘कल्कि’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस पिक्चर को लेकर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि फिल्म देखने के बाद अब वो इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. अब इसके दूसरे पार्ट पर भी अपडेट आ गया है.

अब प्रोडक्शन हाउस वैजयंती फिल्म्स के हेड सी अश्विनी दत्त ने पिक्चर के दूसरे पार्ट पर एक अपडेट शेयर किया है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने बताया कि फिल्म की 60 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सिर्फ कुछ मेन हिस्सों की शूटिंग बाकी रह गई है.

ये भी पढ़ें

कब रिलीज होगा ‘कल्कि’ का दूसरा पार्ट?

रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए अश्विनी दत्त ने कहा कि अभी तक इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है. नाग अश्विन की इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज है. दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक, हर कोई इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है. मूवी को हर तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. अब इसके दूसरे पार्ट से दर्शकों की उम्मीदें कई गुना होंगी. रिलीज के दो दिन के अंदर ही इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है.

‘कल्कि’ के मेकर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म की अब तक की कमाई का खुलासा किया. इस रिपोर्ट के अनुसार, बंपर ओपनिंग के बाद ‘कल्कि’ ने अभी तक करीब 298 कारोब रुपये का कारोबार किया है. कहा जा रहा है कि वीकेंड पर इसकी कमाई बढ़ने वाली है. अगर फिल्म की कमाई इसी रफ्तार से जारी रही तो यह 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से छू लेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…