हंगामे के बीच कल BPSC का रीएग्जाम, पटना में बनाए गए 22 सेंटर; बापू सेंटर पर रद्द…

0
हंगामे के बीच कल BPSC का रीएग्जाम, पटना में बनाए गए 22 सेंटर; बापू सेंटर पर रद्द…
हंगामे के बीच कल BPSC का रीएग्जाम, पटना में बनाए गए 22 सेंटर; बापू सेंटर पर रद्द हुई थी परीक्षा

कॉन्सेप्ट इमेज.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से पूर्व घोषित बापू सेंटर की रद्द हुई परीक्षा का आयोजन कल यानि शनिवार को किया जाएगा. इसके लिए पूरे पटना में 22 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों पर बिना किसी व्यवधान के परीक्षा सुचारू रूप से हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से बड़ी और अहम तैयारी की गई है.

जिला प्रशासन की तरफ से जारी दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 163 लागू रहेगी. साथ ही पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का जमाव नहीं होगा. ऐसा करने पर इसे गैर कानूनी माना जाएगा. इसके अलावा किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, जुलूस, हथियार और रोशनी के साथ या इसके बिना धरना पर भी रोक रहेगी. किसी भी प्रकार के हथियार को लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी. इसके अलावा किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र के उपयोग पर भी रोक रहेगी.

इसके अलावा पूरे चिन्हित क्षेत्र में लाउडस्पीकर बजाने, परीक्षा कार्य में शामिल लोगों के मोबाइल फोन रखने व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रयोग पर भी रोक रहेगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के आसपास के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के जिरॉक्स मशीन, प्रिंटर शॉप और साइबर कैफे बंद रहेंगे.

BPSC की 70वीं परीक्षा का आयोजन

बता दें कि गत 13 दिसंबर को BPSC की 70वीं परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें राजधानी के बापू परीक्षा केंद्र पर धांधली की शिकायत सामने आई थी. इसके बाद डीएम के प्रतिवेदन पर इस सेंटर की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसी सेंटर के परीक्षार्थियों के लिए शनिवार को पुनर्परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

पटना में चल रहा छात्रों का प्रदर्शन

राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से BPSC परीक्षा में धांधली के साथ ही अन्य आरोपों और रद्द की गई परीक्षा के बदले पूरी परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठन और छात्र अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को वाम दलों के छात्र संगठन, कांग्रेस के छात्र संगठन के अलावा कुछ अन्य छात्र संगठनों ने अपना प्रदर्शन किया. जब यह लोग सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे तो पुलिस ने इन्हें खदेड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क