जंग के बीच सऊदी अरब ने फिलिस्तीनियों को दिया सहारा, 6 महीने तक… | israel hamas war… – भारत संपर्क

0
जंग के बीच सऊदी अरब ने फिलिस्तीनियों को दिया सहारा, 6 महीने तक… | israel hamas war… – भारत संपर्क

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को चार महीने हो गए हैं बावजूद इसके आज भी ये जंग बदस्तूर जारी है. इजराइली हमले से गाजा में तबाही मची हुई है, लोगों के आशियानें जमींदोज हो गए हैं, लोग घर से बेघर हो गए हैं तो वहीं कई लोग इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. इस जंग पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. अरब समेत कई देश इस जंग को खत्म कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

इस बीच सऊदी अरब ने फिलिस्तीन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सऊदी सरकार ने उमरा करने गए फिलिस्तीनी नागरिकों को अपने देश में रहने की इजाजत दे दी है. सऊदी सरकार ने फिलिस्तीनी जायरीनों को छह महीने का निवास परमिट देने की घोषणा की है, जिसके बाद उमरा करने गए लोग अब बिना किसी परेशानी के सऊदी में रह सकेंगे.

ये भी पढ़ें

सऊदी अरब ने फिलिस्तीनियों को दिया सहारा

दरअसल कई फिलिस्तीनी नागरिक उमरा करने सऊदी गए थे. लेकिन हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध की वजह से वापस नहीं लौट पा रहे हैं. इजराइली सेना ने गाजा में कब्जा कर रखा है, यहां लगातार हमले हो रहे हैं जिसकी वजह से उमरा करने गए फिलिस्तीनी जायरीन अपने घर वापस नहीं लौट पा रहे हैं. ऐसे में सऊदी ने नागरिकों की मदद करने का फैसला किया और उनके लिए छह महीने का रेसीडेंस परमिट जारी कर दिया.

फिलिस्तीन विदेश मंत्रालय ने जताया आभार

सऊदी सरकार के इस फैसले पर फिलिस्तीन विदेश मंत्रालय ने सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का आभार जताया है. मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गाजा के जायरीनों की मदद के लिए सऊदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

आपको बता दें कि सऊदी अरब लगातार फिलिस्तीनियों की मदद करता आ रहा है. सरकार ने गाजा में मची तबाही के बीच कई बार राहत सामग्री पहुंचाई है. इनमें खाने पीने के साथ ही दवाइयों समेत तमाम जरूरी चीजें शामिल हैं. सऊदी सरकार लगातार इजराइल और हमास के बीच मध्यस्था कराने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही अमेरका भी इस जंग को खत्म कराने का प्रयास कर रहा है.

अब तक 3 हजार फिलिस्तीनियों की मौत

गौरतलब है कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया था. इस दौरान करीब 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने इजराइली नागरिकों को बंधक भी बना लिया था जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इसके बाद से इजराइल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. अब तक इजराइल ने हमास के कई बड़े कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया. इजराइली हमले में अबतक करीब 3000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क