जंग के बीच इजराइल की सड़कों पर दिखी हिंदू त्योहार की रौनक, दो हजार लोगों ने खेली होली… – भारत संपर्क

0
जंग के बीच इजराइल की सड़कों पर दिखी हिंदू त्योहार की रौनक, दो हजार लोगों ने खेली होली… – भारत संपर्क
जंग के बीच इजराइल की सड़कों पर दिखी हिंदू त्योहार की रौनक, दो हजार लोगों ने खेली होली

इजराइल में भी करीब दो हजार लोगों ने होली खेली है.

हिंदू धर्म का होली त्योहार दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय है. आज होली दूसरे धर्मों के लोग भी मना रहे हैं और हिंदुओं के साथ रंग खेल रहे हैं. भारत में तो होली धूमधाम से मनाई ही जाती है साथ ही दुनिया के कई और देशों में लोग होली का जशन मना रहे हैं. इजराइल में होली का जशन मनाते हुए लोगों की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. जिसमें तेल अवीव की सड़कों पर लोगों को होली खेलते हुए देखा जा सकता है. इजराइल में भारतीय मिशन ने एक्स पर ट्विट कर बताया कि तेल अवीव याफो नगर पालिका के सहयोग से भारतीय दूतावास ने होली और पुरिम त्योहारों के अवसर पर ‘पिस्सू बाजार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसमे ये भी बताया गया है कि होली सेलीब्रेशन में करीब दो हजार लोगों ने भारतीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, भारतीय पोशाक, मेंहदी, हिंदी में सुलेख और भारतीय चाय का आनंद लिया.

तेल अवीव में होली का जशन

याफो में हुए होली के प्रोग्राम में इजराइली लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भारतीय संस्कृति को करीब से समझा. पिस्सू बाजार में हुए इस कार्यक्रम में भारतीय मिशन के उप प्रमुख राजीव बोडवाडे और तेल अवीव याफो नगर पालिका से मिश्लामा लेयाफो के CEO रफी शुशान ने हिस्सा लिया. भारतीय लोगों ने इस मौके पर होली के महत्व को बताने वाली प्रस्तुतियों भी पेश की.

पुरिम और होली एक साथ

इस साल यहूदियों का त्योहार पुरिम और होली एक समय में आया है. जिसकी वजह से इजराइली और भारतीय लोगों ने दोनों त्योहारों को साथ मिलकर मनाए. बता दें पुरिम ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में बाइबिल पुस्तक एस्तेर में लिखी फारसी यहूदियों को बचाने की कहानी को याद दिलाता है. फारसी राजा अचश्वेरोश और उसकी यहूदी पत्नी एस्तेर के शासनकाल के दौरान, राजा के सर्वोच्च अधिकारी हामान ने राज्य के सभी यहूदियों को मारने की योजना बनाई. जिसको यहूदों लोगों ने बहादुरी के साथ नष्ट कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| *बड़ी सौगात:– ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| श्रीलंका-बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक… छोटे देशों में आखिर क्यों सरकारें खो देती हैं… – भारत संपर्क