एमपी में अमित शाह ने किया कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन, CM मोहन यादव को द… – भारत संपर्क

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का वर्चुअल शुभारंभ किया. गृहमंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के काम काज की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे पहले शिक्षा नीति को जमीन पर उतारने का काम मध्यप्रदेश में हुआ. उन्होंने इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूरे देशभर में सबसे पहले मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति मध्यप्रदेश में लागू हुई.
अमित शाह ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव उस समय उच्च शिक्षा मंत्री थे. उस समय मैं एक कार्यक्रम में आया था, पूरे देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस का पाठ्यक्रम किसी राज्य ने मातृभाषा में अनुवादित करने का काम किया है, तो वो हमारे मध्यप्रदेश ने किया था. ये बातं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर में प्रदेश के समस्त 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करते हुए कहीं.
आज इंदौर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी ने “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में स्थापित “भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ” का शुभारम्भ कर अवलोकन किया।
इस अवसर पर @BJP4MP के प्रदेश प्रभारी श्री @bjpdrmahendra जी, कैबिनेट में साथी श्री @Indersinghsjp जी, श्री pic.twitter.com/CQeAFMNgDx
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 14, 2024
मोहन जी का अभिनंदन करना चाहता हूं
अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति को सबसे पहले धरातल पर उतारने के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. डॉ. मोहन यादव जी ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में शुरू कराई, जिसका गरीब परिवार के बच्चों को लाभ मिला. आज करीब 500 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ हो रहा है. यह सिर्फ नाम बदलने का कार्यक्रम नहीं है. इसके पैरामीटर और क्राइटेरिया तय है.
अपनी रुचि के अनुसार कोर्स कर सकेंगे छात्र
अमित शाह ने कहा कि यहां पर कंपार्टमेंटल शिक्षा नहीं होगी. छात्र बीए करना चाहते हैं और विज्ञान के किसी विषय में रुचि है तो उसका भी डिप्लोमा कर सकते हैं, साथ में पढ़ सकते हैं. आप कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और कला में रुचि है तो भी आप अभ्यास कर सकते हैं. अगर आप कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और किसी टेक्नालॉजी के अंदर रुचि है तब भी आप रुचि के अनुसार डिप्लोमा कोर्स कर सकते हो. नई शिक्षा नीति का था यह एक बहुत सुंदर चैप्टर था जिसे मध्य प्रदेश ने जमीन पर उतारा है.