1000 करोड़ी फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे अमिताभ बच्चन, कल्कि 2 पर आया बड़ा… – भारत संपर्क

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस 1000 करोड़ की तूफानी पारी खेली थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही फैन्स कल्कि 2 की अपडेट्स पर अपनी-अपनी निगाहें टिकाए बैठे हैं. अब अमिताभ बच्चन कल्कि 2898 एडी की डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन दुनिया में एक्शन से भरपूर वापसी के लिए कमर कस रहे हैं. कल्कि 2 पर अब बड़ा अपडेट समाने आया है. जिसमें बताया गया है कि अमिताभ इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू करने वाले हैं.
कल्कि के पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन का काम प्रभास और दीपिका पादुकोण पर काफी भारी पड़ा था. हर किसी ने अमिताभ की तारीफ की थी. मिड-डे की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज एक्टर मई 2025 में मोस्ट अवेटेड सीक्वल, कल्कि 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. अश्वत्थामा के रूप में एक बार फिर से बिग बी वापसी करेंगे. इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार के फैन्स को अलग एक्सपीरियंस मिलने वाला है.
मई में कल्कि 2 की शूटिंग शुरू करेंगे अमिताभ
कल्कि 2 में एक शानदार कहानी और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. फिल्म में प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी अपने दमदार किरदारों में नजर आएंगे. कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 16वें सीजन को खत्म करने के बाद, अमिताभ बच्चन अब अपना ध्यान नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही कल्कि 2 पर दे रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो अमिताभ मई में शूटिंग शुरू करेंगे और उनका स्क्रीन टाइम बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
अमिताभ के किरदार का बढ़ाया गया टाइम स्पेस
फिल्म की शूटिंग 15 जून तक जारी रहने की उम्मीद है. फिल्म के पहले पार्ट में बिग बी, जिन्होंने महाभारत से अमर अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी, कल्कि 2 में इस किरदार को और गहराई से निभाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार चूंकि बच्चन एक अमर प्राणी की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए उन्हें हथियारों के साथ अधिक एक्शन करते हुए भी देखा जाएगा. फिल्म के सीक्वल में भैरव/कर्ण (प्रभास) के साथ अश्वत्थामा की जर्नी पर फोकस किया जाएगा. दोनों मिलतक सुमति (दीपिका पादुकोण) के अजन्मे बच्चे को बचाने के लिए काम करते हैं.