समंदर से बाहर आया एलियन जैसा जीव, इसका मुंह देख आप हैरान रह जाएंगे | Weird Sea…

0
समंदर से बाहर आया एलियन जैसा जीव, इसका मुंह देख आप हैरान रह जाएंगे | Weird Sea…
समंदर से बाहर आया एलियन जैसा जीव, इसका मुंह देख आप हैरान रह जाएंगे

समंदर से बाहर आया अजीबोगरीब जीव

समंदर की दुनिया हमारी ही दुनिया की तरह काफी अजीबोगरीब है. जहां कई बार हम लोगों को ऐसे जीव देखने को मिल जाते हैं. जिनको देखने के बाद काफी ज्यादा हैरानी होती है. इन दिनों भी एक चर्चा में है. जो दिखने में किसी एनीमेशन मूवी की तरह लग रहा है. इसे देखने के बाद लोग इसे एलियन जीव भी कह रहे हैं क्योंकि इस तरह का जीव समंदर पर कभी-कभार देखने को मिलता है.

वायरल हो रही ये तस्वीर प्रशांत महासागर के तट की है, जहां एक ऐसा जीव मौजूद है, जिसे हम सभी फाइंडिंग नेमो मूवी में देखा था. अब आप सोच रहे होंगे कि ये भला कौन सा जीव है तो हम आपको बता दें कि यह अजीबोगरीब दजीव असल में पैसिफिक फुटबॉल फिश है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जीव समंदर की गहराईयों में पाई जाती है. हालांकि ये ऊपर कैसे आई. इसके बारे में फिलहाल लोगों के बीच रिसर्च चल रही है.

यहां देखिए पोस्ट

इस जीव के बारे में स्थानीय समुद्री संग्रहालय सीसाइड एक्वेरियम ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि इस तरह के जीव अब तक यहां मुट्ठी भर ही पाए गए. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 2000-3300 फीट की ऊंचाई पर, घोर अंधेरे में रहने वाली, ये मछली आपने शायद ही कभी देखी हो.’ इस मछली को लेकर कहा जा रहा है कि दुनियाभर में इसकी प्रजाति के बस 31 नमूने ही मिले हैं. जिसमें न्यूजीलैंड, जापान, रूस, हवाई, इक्वाडोर, चिली और कैलिफोर्निया जैसे देश शामिल है.

इस जीव के बारे में स्थानीय समुद्री संग्रहालय सीसाइड एक्वेरियम ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि इस तरह के जीव अब तक यहां मुट्ठी भर ही पाए गए. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 2000-3300 फीट की ऊंचाई पर, घोर अंधेरे में रहने वाली, ये मछली आपने शायद ही कभी देखी हो.’ इस मछली को लेकर कहा जा रहा है कि दुनियाभर में इसकी प्रजाति के बस 31 नमूने ही मिले हैं. जिसमें न्यूजीलैंड, जापान, रूस, हवाई, इक्वाडोर, चिली और कैलिफोर्निया जैसे देश शामिल है.

इस जीव को लेकर वैज्ञानिकों ने कहा कि इनमे भले ही ये जीव आपको परजीवी की तरह लगे लेकिन इनके नर और मादा दोनों में कम अंतर नहीं होता है.नर मादाओं की तुलना में 10 गुना छोटे होते हैं. मादा से जुड़ने के लिए खुद उन्हें खोजते रहते हैं. इसके अलावा ये अपने शिकार को आकर्षित करने के लिए अपने माथे पर फॉस्फोरसेंट बल्ब से चमकने वाली रोशनी का इस्तेमाल करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क| Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क