गजब का चोर! पुलिस की वर्दी पहनी, साइकिल से आया… और साइकिल ही चुराकर ले गय… – भारत संपर्क

0
गजब का चोर! पुलिस की वर्दी पहनी, साइकिल से आया… और साइकिल ही चुराकर ले गय… – भारत संपर्क

साइकिल चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

हरियाणा के फरीदाबाद में चोरी का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर आया और साइकिल चोरी कर ले गया. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. स्थानीय पुलिस चोरी करने वाले आरोपी को पुलिसकर्मी मानने से इनकार कर रही है. पुलिस आरोपी को मानसिक रोगी मान रही है. वहीं लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर चोरी करने वाले शख्स के पास पुलिस की वर्दी कहां से आई.
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी बोल नहीं पा रहा है. बरामद साइकिल को पीड़ित के हवाले कर दिया गया है. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना फरीदाबाद के सेक्टर-10 की है. यहां एक चोर पुलिस की वर्दी में साइकिल चोरी कर वहां से फरार हो गया. चोरी की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

साइकिल पर बैठकर साइकिल चुराने आया
हैरत की बात ये है कि साइकिल चुराने आया शख्स खुद साइकिल पर बैठकर आया था. वह अपनी साइकिल वहीं छोड़ गया और दूसरी साइकिल चुरा ले गया. सीसीटीवी फुटेज में साइकिल पर सवार होकर आया यह पुलिसकर्मी पुलिस का जवान नहीं, बल्कि एक चोर है जो यहां पर खड़ी दूसरी साइकिल चोरी कर ले गया. दिनदहाड़े यह युवक सेक्टर की एक गली में आता है और अपनी साइकिल खड़ी करने के बाद पिलर से बंधी साइकिल के ताले को खोलकर उसको ले जाता है. साइकिल चोर होने पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज की.
नानी ने दी थी साइकिल
पीड़ित ने बताया कि उसकी नानी ने उसे यह साइकिल दी थी. उसने घर के बाहर बेड़ी से बांधकर उसे खड़ी कर दी थी. उसकी साइकिल दो दिन पहले चोरी हो गई. पुलिस की वर्दी में साइकिल चोरी करने वाले शख्स को देख सभी हैरान रह गए. पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर को पकड़ लिया और साइकिल भी बरामद कर ली.
पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
सेक्टर 11 पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार का कहना है कि साइकिल चोरी की घटना हुई थी. आरोपी को पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की वर्दी में साइकिल चोरी करने वाला युवक पुलिसकर्मी नहीं है. चौकी इंचार्ज का कहना है कि आरोपी के पास पुलिस की वर्दी कहां से आई इसकी जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी को मंदबुद्धि युवक बता रही है.
रिपोर्ट-सुनील चौधरी/फरीदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीरिया में फिर भड़की हिंसा, सुवेदा और अलेप्पो में ड्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी बलों… – भारत संपर्क| UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क| बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 3 लूट कांड का किया खुलासा, 6…| ITR फाइलिंग से पहले इन दस्तावेज़ों को रखें तैयार, नहीं तो हो…- भारत संपर्क| Delhi Shooting Championship: पत्रकार फरीद अली ने जीता गोल्ड मेडल, दिग्गज शू… – भारत संपर्क