CTET पर जल्द हो सकता है ऐलान, अब पढ़ा रहे कई टीचरों का भी है देना एग्जाम,…

0
CTET पर जल्द हो सकता है ऐलान, अब पढ़ा रहे कई टीचरों का भी है देना एग्जाम,…
CTET पर जल्द हो सकता है ऐलान, अब पढ़ा रहे कई टीचरों का भी है देना एग्जाम, आवेदनों की संख्या बढ़ेगी

साल 2025 में CTET अभी तक एक बार भी आयोजित नहीं हुआ हैImage Credit source: Getty image

CTET 2025: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में मौजूदा समय में स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए भी TET को अनिवार्य कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को बाद CTET को लेकर बड़ा ऐलान होने की उम्मीद है. तो वहीं अब CTET के लिए आवेदन की संख्या में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

आइए जानते हैं कि CTET को लेकर किस तरह के ऐलान की संभावनाएं जताई जा रही हैं? साथ ही जानेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अनुमानित तौर पर कितने शिक्षकों को CTET देना होगा, इससे आवेदन में कितने की बढ़ोतरी हो सकती है.

2025 में अभी तक नहीं हुआ है CTET

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) प्रत्येक साल दो बार CTET का आयोजन करता है, जिसके तहत जुलाई और दिसंबर में CTET का आयोजन किया जाता है. सीबीएसई ने दिसंबर 2024 में CTET का आयोजन किया था, जिसमें पेपर 1 में 6.86 लाख और पेपर 2 में 13.62 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. तय कार्यक्रम के तहत सीबीएसई को जुलाई में ही CTET का आयोजन करना था, जिसके लिए जून में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाती, लेकिन सितंबर तक CTET के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

CTET का जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, क्या बदलाव होगा?

CTET जुलाई को लेकर सीबीएसई जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. जानकारी के मुताबिक इस महीने में किसी भी दिन सीबीएसई CTET को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. तो वहीं अक्टूबर में परीक्षा और रिजल्ट से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी की जाने की संभावनाएं हैं.
वहीं जानकारी के मुताबिक CTET के फार्मेट में भी बदलाव हो सकता. हालांकि कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए CTET के आयोजन को साल 2027 तक NCTE अस्वीकार कर चुका है. वहीं 2027 के बाद से चार वर्षीय बीएड वालाें के लिए CTET का आयोजन होना है. ऐसे में CTET के फार्मेट में भी बदलाव संभव है. इन हालातों में पुराने बीएड डिग्रीधारियों के लिए CTET पास करना कठिन माना जा रहा है. इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल संभावित तौर पर CTET में कुछ बदलाव संभव है.

CTET में बढ़ेगी आवेदन की संख्या

सुप्रीम कोर्ट ने पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए भी CTET को अनिवार्य कर दिया है. मसनल, जिन शिक्षकों का सेवा काल 5 साल से अधिक बचा है, उन्हें CTET पास करना होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि अब आयोजित होने वाले CTET में आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. देश भर में 50 लाख से अधिक सरकारी शिक्षक हैं. एक अनुमान हैं कि देशभर में 20 लाख से अधिक ऐसे शिक्षक हैं, जो CTET या TET पास नहीं हैं. ऐसे सभी शिक्षकों को अब CTET समेत राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होगी.

ये भी पढ़ें-SSC CGL Exam: एक ही शिफ्ट में होगा एसएससी सीजीएल एग्जाम, 100 KM से दूर नहीं होगा परीक्षा केंद्र, जानें और क्या बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क| अब पटना दूर नहीं! बिहार के किसी भी कोने से 3.5 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी,…| बेबीलॉन टावर में अग्नि दुर्घटना, मुख्यमंत्री श्री साय के…- भारत संपर्क| *पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील किया…- भारत संपर्क| स्थानीय उत्पादों को मिलेगा डिजिटल बाजार, आरएएमपी योजना के…- भारत संपर्क