आनंद सागर सेवा प्रवाह ने मनाया श्री हनुमान प्रकटोत्सव- भारत संपर्क

0
आनंद सागर सेवा प्रवाह ने मनाया श्री हनुमान प्रकटोत्सव- भारत संपर्क

आनंद सागर सेवा प्रवाह ने श्रीहनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर 23 अप्रैल वैशाख पूर्णिमा दिन मंगलवार को ,रायगढ़ केवटा पारा, बस स्टैंड के पास पीपल पेड़ चौक में स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना, सुंदरकांड पाठ, भजन- कीर्तन एवं भव्य भंडारा,भोग प्रसाद के साथ हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम से आनंदमय वातावरण में मनाया गया। आनंद सागर सेवा प्रवाह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ सुषमा पंड्या जी ने यह जानकारी दी । आनंद सागर सेवा प्रवाह के संरक्षक पंडित बाबूलाल पंड्या जी,डाॅ सुषमा पंड्या जी एवं रायगढ के सदस्य श्री मोतीलाल पंड्या जी एवं सुश्री मुन्नी बेन पंड्या जी के सौजन्य से यह उत्सव मनाया गया। श्री कैलाश जी मंदिर के सेवक के द्वारा पूर्ण तैयारी की गई सेवा एवं आवभगत किया गया। उत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्ण उत्साह से सहभागिता निभाई संगीतमय सुंदरकांड का आनंद सभी ने लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को होगी, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान | ind… – भारत संपर्क| Raigarh News: उप मुख्यमंत्री अरूण साव निर्माण कार्यों की प्रगति…- भारत संपर्क| Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क| Raigarh News: 1 जुलाई से लागू होने वाले नये संहिताओं के अनुरूप…- भारत संपर्क