Anant Ambani Birthday: सैलरी के मामले में बहन ईशा को टक्कर…- भारत संपर्क

0
Anant Ambani Birthday: सैलरी के मामले में बहन ईशा को टक्कर…- भारत संपर्क
Anant Ambani Birthday: सैलरी के मामले में बहन ईशा को टक्कर देते हैं अनंत अंबानी, मिलते हैं इतने करोड़

अनंत अंबानी ‘वनतारा’ के लॉन्च पर (Photo : ANI)

देश के सबसे अमीर उद्योगपति आकाश अंबानी आज 29 साल के हो गए. जल्द ही वह राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनंत अंबानी एक मामले में अपनी बड़ी बहन ईशा अंबानी को बराबरी की टक्कर देते हैं. चलिए बताते हैं…

अनंत अंबानी के बड़े भाई-बहन ईशा और आकाश जुड़वा हैं. वह दोनों अनंत से महज 3 साल बड़े हैं और अभी 32 साल के हैं. तीनों भाई-बहन की ट्यूनिंग शानदार है, जिसे दुनिया ने हाल में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस में देखा.

रिलायंस के बोर्ड में शामिल तीनों भाई-बहन

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों को काफी नई उम्र में बिजनेस मामलों में ग्रूम करना शुरू कर दिया था. करीब 8 साल पहले जब ‘रिलायंस जियो’ लॉन्च हुआ था, तो उसमें आकाश और ईशा ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी. वहीं अनंत अंबानी अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के न्यू एनर्जी बिजनेस को बड़ा बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. हाल में उन्होंने अपने ब्रेन चाइल्ड प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ से दुनिया को रूबरू कराया है, जिस पर वह अपनी टीनएज से ही काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें

तीनों भाई-बहन को अब रिलायंस ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है. ईशा जहां कंपनी के रिटेल बिजनेस पर फोकस कर रही हैं, वहीं आकाश के पास जियो प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी है और अनंत कंपनी के न्यू एनर्जी बिजनेस को चलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैलरी के मामले में अनंत और ईशा एक दूसरे को टक्कर देते हैं, जबकि आकाश की सैलरी दोनों भाई-बहन से ज्यादा है.

ईशा-आकाश और अनंत की सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा अंबानी के पास रिलायंस रिटेल, रिलायंस जियो, रिलायंस फाउंडेशन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की कई एग्जीक्यूटिव जिम्मेदारियां हैं और इसके लिए उन्हें करीब 4.2 करोड़ रुपए सालाना की सैलरी मिलती है. बाकी रिलायंस ग्रुप के शेयर्स और उस पर मिलने वाले डिविडेंड की भूमिका अलग है.

सैलरी के मामले में छोटे भाई अनंत भी बराबरी करते हैं. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनर्जी बिजनेस, रिन्यूएबल एंड ग्रीन एनर्जी बिजनेस और उसके ग्लोबल ऑपरेशंस को हेड करते हैं. इसके अलावा उनके पास जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की भी कई जिम्मेदारियां हैं. उनकी एनुअल सैलरी भी करीब 4.2 करोड़ रुपए है. अनंत अंबानी की पर्सनल नेटवर्थ 40 अरब डॉलर (करीब 3,32,482 करोड़ रुपए) है.

जबकि अनंत के बड़े भाई आकाश अंबानी भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन हैं. इसके अलावा वह रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं. उनकी सैलरी भाई-बहन से ज्यादा करीब 5.4 करोड़ रुपए सालाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क