Anant Ambani Radhika Merchant Wedding : जहां हुई जेम्स बॉन्ड…- भारत संपर्क

0
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding : जहां हुई जेम्स बॉन्ड…- भारत संपर्क
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding : जहां हुई जेम्स बॉन्ड की शूटिंग, लंदन में वहीं 7 फेरे लेंगे अनंत-राधिका, सामने आई डिटेल्स

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी लंदन में

देश की सबसे पॉपुलर शादी यानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की नई डिटेल्स सामने आ गई हैं. दोनों जुलाई के महीने में 7 फेरे लेने जा रहे हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि अब ये एक ग्लोबल इवेंट बनने जा रही है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी भी अपने बड़े भाई आकाश अंबानी की तरह विदेश में होने जा रही है.

मुकेश अंबानी ने दुनिया के कई हिस्सों में अपनी प्रॉपर्टी बनाई है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए अपनी दादी के मायके यानी जामनगर को पसंद किया था, तो अब वह शादी लंदन में करने जा रहे हैं. उनकी शादी में भी कई ग्लोबल हस्तियां मौजूद होंगी.

ये भी पढ़ें

मुकेश अंबानी का है लंदन का स्टोक्स पार्क्स

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ठीक 3 महीने बाद जुलाई में लंदन के ‘स्टोक्स पार्क एस्टेट’ में होगी. इस बात की जानकारी ईशा अंंबानी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने दी है. मुकेश अंबानी ने इस प्रॉपर्टी को 2021 में खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भारत से बाहर अपना ज्यादातर वक्त यहीं बिताते हैं. अंबानी परिवार ने 15 अगस्त का जश्न इसी घर में मनाया था. आज के समय में इस घर की कीमत करीब 592 करोड़ रुपए है.

लंदन वाले घर की खासियत

ये मुख्य लंदन से करीब 40 किमी दूर है और पूरी तरह से हरियाली में डूबा हुआ है. ये घर करीब 300 एकड़ में फैला है. इसमें 49 लग्जरी कमरे हैं. वहीं 3 शानदार रेस्टोरेंट हैं. इस विला में 4000 वर्गफुट का एक जिम और फिटनेस सेंटर है. वहीं इंडोर स्विमिंग पूल है. इसमें एक टेनिस कोर्ट और 27 होल वाला गोल्फ कोर्स भी है. ये एक समय में ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-2 का भी घर हुआ करता था. वहीं इसमें जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.

Stoke Park London

मुकेश अंबानी मालिक हैं स्टोक्स पार्क्स एस्टेट के

अनंत के लिए दुबई में खरीदा घर

मुकेश अंबानी ने दुबई के फेमस ‘पाम जुमेरा’ में भी एक प्रॉपर्टी खरीदी है. ये एक विला है, जिसका अपना प्राइवेट बीच है. इसकी डील भी उन्होंने 2021 में ही की थी. इसकी अनुमानित कीमत 666 करोड़ रुपये बताई जाती है. बताया जाता है ये घर उन्होंने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए ही खरीदा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…