स्कर्ट पहनने वाले लड़के से मिलीं अनाया बांगर, लड़का से लड़की बनकर भी ये भूख… – भारत संपर्क

0
स्कर्ट पहनने वाले लड़के से मिलीं अनाया बांगर, लड़का से लड़की बनकर भी ये भूख… – भारत संपर्क

संजय बांगर की बेटी अनाया (Photo: Instagram)
अनाया बांगर इन दिनों काफी चर्चा है. अभी हाल ही में जो उन्होंने इंटरव्यू दिया है, उसके बाद वो और भी पॉपुलर फीगर हो गई हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनाया बांगर, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी हैं. हालांकि, ये पहले लड़का थीं. इनकी पहचान आर्यन बांगर नाम के उस लड़के के तौर पर थी, जो बाएं हाथ का क्रिकेटर था और जिसने अंडर एज क्रिकेट टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों के साथ मैच खेला था. मगर इंग्लैंड में अपने हार्मोन ट्रांसप्लांट कराकर आर्यन लड़का से लड़की बन गया. और, नाम भी बदलकर अनाया बांगर रख लिया.
स्कर्ट पहनने वाले लड़के से मिलीं अनाया
अनाया बांगर फिलहाल मुंबई में रह रही हैं, जहां उनकी मुलाकात एक स्कर्ट वाले लड़के के साथ हुई है. स्कर्ट वाले लड़के के साथ हुई मुलाकात की फोटो भी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की है. उन्होंने तस्वीर का हैशटैग दिया है द गाय इन स्कर्ट.

अनाया बांगर को है किस चीज की भूख?
अनाया बांगर ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अपनी उस भूख या यूं कहें कि इच्छा के बारे में बताया है, जो लड़का से लड़की बनने के बाद भी मरी नहीं है. अनाया बांगर की ये भूख, ये ललक क्रिकेट खेलने की है. जब उनसे पूछा गया कि अब क्रिकेट में वापसी का क्या ख्याल है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता तो नहीं कि क्या होगा. मगर वो कोशिश पूरी करेंगी फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौटने की. अनाया बांगर बाएं हाथ की गेंदबाज होने के अलावा बाएं हाथ की बल्लेबाज रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बदलना पड़ा बड़ा नियम, BCCI के फैसले से राहत की सांस लेंगी 7… – भारत संपर्क| *स्थानांतरित कर्मचारी के नवीन पदस्थापना में जॉइन ना करने पर होगी कार्रवाई-…- भारत संपर्क| ख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रवास ने बदल दी बल्दाकछार के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘खुद से घिन आती थी…’ जिसके बारे में सोचकर कांप जाए रूह, गगन ने कैसे निभाया… – भारत संपर्क| ‘हिंदी नहीं मराठी बोल’, लड़की को बीच सड़क घेरकर किया परेशान, पलटकर ऐसा सुनाया कि…