गाड़ी ओवरटेक करने पर गुस्सा… 10 बदमाशों ने छात्र को बीच सड़क चाकुओं से गोदा… – भारत संपर्क

0
गाड़ी ओवरटेक करने पर गुस्सा… 10 बदमाशों ने छात्र को बीच सड़क चाकुओं से गोदा… – भारत संपर्क

मृतक छात्र शुभम का फाइल फोटो.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बदमाशों ने एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके बाकी 9 साथी अभी फरार हैं. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने हत्या की वजह बताई है. बदमाशों ने मामूली बात पर छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी थी. वारदात के दिन मृतक छात्र अपने साथी के साथ जा रहा था. उसे भी बुरी तरह पीटा गया. उसने लहूलुहान हालत में करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक भाग कर अपनी जान बचाई थी.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के बाबा मंदिर के पास झाड़ियों में छुपे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी कार्तिक उर्फ बाबू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया. उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया आरोपी कार्तिक क्षेत्र का शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ वसूली, जान से मारने, अड़ीबाजी, एवं धमकी जैसे दर्जन मामले दर्ज हैं.
इसलिए कर दी छात्र की हत्या
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर सभी 10 आरोपियों की चिन्हित कर लिया है. इनमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी कार्तिक से छात्र शुभम की हत्या किए जाने की वजह पूछी. आरोपी ने हत्या किए जाने की बात कुबूलते हुए बताया कि शुभम ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया था जो उन्हें अच्छा नहीं लगा और उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें

एमपीपीएससी की कर रहा था तैयारी
बालाघाट का रहने वाला शुभम भूमरडे जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था. उसका दोस्त मानस जबलपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में एमसीए का छात्र है. एमसीए की पढ़ाई के साथ-साथ दोनो राज्य सेवा परीक्षा यानी पीएससी की भी तैयारी कर रहा थे. 16 जून शनिवार की रात शुभम अपने दोस्त मानस श्रीवास्तव के साथ रांझी तरफ नोट्स लेकर लौट रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर आए करीब 10 बदमाशों ने घातक हथियारों से पहले शुभम पर वार करना शुरू कर दिया और उसके बाद उन्होंने मानस श्रीवास्तव पर भी हमला बोल दिया.
चाकू के कई वार लगने के बाद मानस ने बदमाशों के चंगुल से छूटकर जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी. करीब डेढ़ किलोमीटर दूर आने के बाद मानस ने अपने अन्य दोस्तों को पूरी घटना की जानकारी दी. इस बीच बदमाशों ने शुभम की हत्या कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क