आबकारी विभाग की कार्यवाही से नाराज युवतियों ने कर दिया शराब…- भारत संपर्क

सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित प्रभात चौक चिंगराजपारा सरकारी देसी शराब दुकान में सोमवार रात को कुछ लड़कों के साथ महिलाओं ने हमला बोल दिया। इन लोगों ने पहले तो शराब दुकान में पत्थर और खाली बोतल फेंकने शुरू किये और जब दुकान का मैनेजर बाहर आया तो इन लोगों ने लाठी डंडे ईंट पत्थर से उसकी भी पिटाई कर दी। इन लोगों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। दरअसल कुछ दिन पहले इस शराब दुकान के पास ही एक मकान में रहने वाले लोग अवैध तरीके से चकना दुकान चला रहे थे, जिस पर आबकारी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की थी। चखना दुकान चलाने वाली लड़कियों को शक था कि इसकी शिकायत शराब दुकान के मैनेजर जयदीप शर्मा ने की है इसलिए वो मैनेजर से रंजिश रखने लगी। सोमवार को मौका पाकर लड़कियों ने अपने परिजनों के साथ मिलाकर शराब दुकान पर हमला कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पता चला कि चखना दुकान के साथ यह लोग अवैध तरीके से अधिक कीमत पर रात में शराब भी बेचते हैं। मारपीट की शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। इसके बाद पुलिस ने शराब दुकान में तोड़फोड़ करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है , जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है। यह सभी प्रभात चौक चिंगराजपारा सरकंडा में रहते हैं। इन लोगों ने शराब दुकान के मैनेजर जयदीप शर्मा की पिटाई की थी। यह लोग शराब दुकान के पास ही पानी पाउच, डिस्पोजल, ग्लास , चखना आदि बेचते थे लेकिन आबकारी विभाग के कारण उनका धंधा बंद हो गया था, जिससे वे जयदीप शर्मा से नाराज थे। पहले तो इन लोगों ने जयदीप शर्मा को गालियां दी और फिर सब ने मिलकर उसकी पिटाई की, साथ ही शराब दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। यह लोग आबकारी विभाग की कार्रवाई में हुए नुकसान की भरपाई की भी जिद करने लगे। इस मामले में पुलिस ने राधिका सूर्यवंशी, पीहू सूर्यवंशी, नैना सूर्यवंशी, आशा ध्रुव, शुभम पटेल , हर्ष राज सूर्यवंशी के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है, सात आरोपियों में से पांच तो महिलाएं हैं।
error: Content is protected !!