टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका अपने ही…- भारत संपर्क

टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में कोहराम बचा हुआ है। नगरीय निकाय चुनाव में जब नामांकन दाखिल करने के लिए केवल एक दिन का समय शेष था, उस वक्त यानि सोमवार दोपहर को कांग्रेस ने आधी अधूरी सूची जारी की। इसमें 40 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए। इनमें कांग्रेस के पुराने दावेदारों के नाम कट जाने से कार्यकर्ता उबल पड़े। वार्ड क्रमांक 23 में भी निर्दलीय और भाजपा से आए नेताओं को अवसर देने से नाराज कार्यकर्ताओं ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का पुतला फूंक दिया। इन लोगों ने कहा कि दीपक बैज पहले विधानसभा चुनाव हरवा चुके हैं, फिर लोकसभा और अब इस तरह से टिकट का बंटवारा किया है कि कांग्रेस को पार्षद चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसे प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा मांगते हुए उन्हें घर बैठने की सलाह दी गई।

इधर यह खबर भी फैल गई कि पहले जारी सूची फर्जी थी। आनन फानन में एक नई सूची जारी की गई ,जिसमें सभी 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए। पुरानी सूची और इस सूची में कई प्रत्याशियों के नाम बदल गए, इसके बाद एक बार फिर नया विवाद शुरू हो गया।

इधर रविवार को कांग्रेस ने बिलासपुर नगर निगम से महापौर प्रत्याशी के तौर पर प्रमोद नायक का नाम आगे बढ़ाया है। मंगलवार को कांग्रेस के सभी प्रत्याशी रैली निकालकर नामांकन के लिए पहुंचेंगे लेकिन उससे पहले कांग्रेस के रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
मौजूदा विवादों को देखते हुए कांग्रेस ने देर रात एक और संशोधित सूची जारी की, जिसमें फिर से प्रत्याशियों के नाम बदल गए। यानी नामांकन की आखिरी तारीख से पहले भी कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर भी स्पष्ट राय नहीं बना पा रही, ऐसे में उसकी जीत संदिग्ध बनती जा रही है।
देखिए अब तक जारी सूची




Post Views: 5