अनिल अंबानी की फेवरेट कंपनी ने की सबसे बड़ी डील, जेब में…- भारत संपर्क

0
अनिल अंबानी की फेवरेट कंपनी ने की सबसे बड़ी डील, जेब में…- भारत संपर्क
अनिल अंबानी की फेवरेट कंपनी ने की सबसे बड़ी डील, जेब में आएंगे इतने रुपए

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने जेएसडब्‍ल्‍यू के साथ 132 करोड़ रुपए की डील की है.

अनिल अंबानी के दिन बीते कुछ दिनों से काफी अच्छे चल रहे हैं. इन अच्छे दिनों को लाने का काम रिलायंस पावर ने किया है. जो अपने कर्जों को फटाफट निपटा रही है. अब रिलायंस पावर ने एक और डील की है, जिससे अनिल अंबानी को मोटा फायदा हो सकता है. वास्तव में जेएसडब्ल्यू एनर्जी की यूनिट जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में रिलायंस पावर की 45 मेगावाट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का 132 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरी डील है क्या?

रिलायंस पावर की बड़ी डील

रिलायंस पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी (कोटेड) लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडीयरी कंपनी है. इसके मुताबिक, रिलायंस पावर ने महाराष्ट्र के वाशपेट में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना की बिक्री के लिए जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी के साथ 132 करोड़ रुपए में बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सौदा 21 मई 2024 तक पूरी होने की संभावना है.

कर्ज चुकाने में होगा पैसों का यूज

कंपनी के सूत्रों के अनुसार, बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. रिलायंस पावर का लक्ष्य इस वित्तवर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त कंपनी बनना है. 31 मार्च, 2023 तक रिलायंस पावर का कुल कर्ज लगभग 700 करोड़ रुपए था. रिलायंस पावर बैंकों के साथ अपना बकाया कर्ज चुका रही है. सूत्रों ने कहा कि पिछले तीन महीनों में इसने तीन बैंकों- डीबीएस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ अपना कर्ज चुकाया है.

ये भी पढ़ें

रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को रिलायंस पॉवर के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर में शुक्रवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता हुआ दिखाई दिया. कंपनी का शेयर 26.27 रुपए के साथ पूरे दिन और इसी पर बंद हुआ. करीब 10 दिन में कंपनी ने निवेशकों को 29 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानकारों की मानें तो कंपनी का शेयर जल्द ही अपने 52 हफ्तों के हाई पर को तोड़ सकती है. रिलायंस पावर 8 जनवरी को 33.10 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा था, जिससे कंपनी का शेयर अभी करीब 7 रुपए कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी, अब तक 2 टीचर पकड़े…| MP: महाकाल की नगरी उज्जैन में जमीन खरीदने के क्या हैं नियम? जानें कैसे बन र… – भारत संपर्क| आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे: झपकी आई और डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई बोलेरो, हादस… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…