एनिमल तो करंट फिल्म…बैडएस रविकुमार की रणबीर कपूर से तुलना पर बोले हिमेश… – भारत संपर्क

0
एनिमल तो करंट फिल्म…बैडएस रविकुमार की रणबीर कपूर से तुलना पर बोले हिमेश… – भारत संपर्क
एनिमल तो करंट फिल्म...बैडएस रविकुमार की रणबीर कपूर से तुलना पर बोले हिमेश रेशमिया

रणबीर कपूर और हिमेश रेशमिया

हिमेश रेशमिया इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ ने सिनेमाघरों में उम्मीद से बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है. इस फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद से ही फिल्म सोशल मीडिया पर छा गई थी. हर तरफ फिल्म से जुड़े मीम दिखाई दे रहे थे. इसके साथ ही कई लोगों ने हिमेश के लुक को रणबीर कपूर के एनिमल वाले किरदार से भी जोड़ा. दोनों फिल्म की भी तुलना होने लगी थी. अब पहली बार हिमेश ने इस बारे में बात की है.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हिमेश रेशमिया ने ‘बैडएस रविकुमार’ की सक्सेस पर बात की है. इस दौरान जब उनसे एनिमल से तुलना पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “हमने फिल्म का अंदाज़ रेट्रो रखा था, इसीलिए बाल भी लंबे रखे थे. वो रेट्रो अंदाज़ था. एनिमल तो करंट फिल्म है. कहीं न कहीं, जो दाढ़ी वाला लुक है, जो कंवेंशनल लुक आज कल चल रहा है, एक सिमिलैरिटी होगी. और मुझे लग रहा है कि एक अच्छी चीज़ से अगर सिमिलैरिटी अगर थी भी तो कोई भी दिक्कत नहीं है.”

ये भी पढ़ें

फिल्म के मीम्स पर कही ये बात

‘बैडएस रविकुमार’ का जैसे ही ट्रेलर आया, सोशल मीडिया पर इस फिल्म और इसके किरदारों, इसके डायलॉग्स को लेकर मीम्स वायरल होने लगे थे. खास कर हिमेश के डायलॉग की खूब चर्चा हुई थी. मीम पर हुए सवाल पर हिमेश रेशमिया ने कहा, “हर मीम का जो हर क्लिक है, उससे रेवेन्यू भी जेनरेट होता है.” हिमेश ने कहा कि हम लेबल हैं तो हमें रेवेन्यू आता है.

हिमेश ने कहा कि मीम आर्टिस्ट के लिए एक ट्रिब्यूट की तरह होता है. उन्होंने कहा, “अगर आप आज भी ऑनलाइन जाएंगे तो देखेंगे कि कहीं न कहीं मीम में बहुत अच्छी बातें लिखी गई थीं. रविकुमार वाले मीम में बहुत कम आलोचना देखने को मिली और प्यार बहुत ज्यादा मिला है. कहीं न कहीं जो डायलॉग थे वो एंटरटेनमेंट था. इस फिल्म में मैसेज से ज्यादा एंटरटेनमेंट के गोल्डन दौर को सेलिब्रेट करना दिखाया गया है.”

फिल्म की सक्सेस पर क्या बोले?

23 करोड़ रुपये से भी कम में हिमेश रेशमिया ने ‘बैडएस रविकुमार’ बनाई है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.98 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. पर इसके अलावा सेटेलाइट राइट्स, ओटीटी राइट्स और म्यूजिक राइट्स की वजह से फिल्म रिलीज होने से पहले ही प्रॉफिट में थी. हिमेश ने फिल्म की सक्सेस पर कहा कि ये वेंचर हमारे लिए बहुत कामयाब रहा. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि क्योंकि पहला पार्ट कामयाब रहा है तो रविकुमार दोबारा भी आएगा. यानी फिल्म का पार्ट 2 भी बनेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 12th Economics Paper 2024 PDF Download: यूपी बोर्ड 12th अर्थशास्त्र…| AFG vs ENG: या तो Win है या फिर Learn है… इंग्लैंड की बड़बोली टीम को ना ज… – भारत संपर्क| ग्रेच्युटी 20 लाख से 25 लाख रुपए तक करने का उठा मुद्दा, कोल…- भारत संपर्क| खैरझिटी परिसर में जंगली सूअर का शिकार, वन विभाग की कार्रवाई…- भारत संपर्क| शुभ संकल्पों की होती है समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …