चापी नाला सेतु निर्माण हेतु 351.15 लाख की घोषणा, इसी मुद्दे…- भारत संपर्क

0
चापी नाला सेतु निर्माण हेतु 351.15 लाख की घोषणा, इसी मुद्दे…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर कोटा क्षेत्र के चापी नाला स्थित जर्जर पुल को मुद्दा बनाकर विधायक अटल श्रीवास्तव ने शनिवार को चक्का जाम का ऐलान किया था। वे चक्का जाम कर पाते इससे पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने सेतु निर्माण का आदेश जारी कर दिया, जिससे उनकी योजना धरी की धरी रह गई। इधर भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि वह लंबे समय से इस हेतु प्रयास कर रहे थे और उन्हें इसमें सफलता मिली है ।इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है ।रतनपुर कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित चापी नाला का पुल पिछले डेढ़ साल से टूटा हुआ है, जो पिछले बरसात में बह गया था । इससे स्थानीय नागरिकों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है, जिसे देखते हुए एक दिन पहले ही कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने इसके लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए 21 सितंबर को बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे एनएच 130 पर चक्का जाम का ऐलान किया था लेकिन अगले ही दिन यानी शुक्रवार को कोटा के छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पुल निर्माण का वर्क आर्डर लेकर आ गए।

अब 351.15 लाख रुपए से चापी नाल सेतु का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने इसका श्रेय लेने का प्रयास किया था लेकिन उससे पहले ही प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मामले को लपक लिया। लोक निर्माण विभाग ने कार्य आदेश जारी कर दिया है जिससे कांग्रेस के हाथ से एक बड़ा मुद्दा निकल गया और विधायक अटल श्रीवास्तव ने चक्का जाम भी स्थगित कर दिया। शुक्रवार को एसडीएम के साथ हुई बैठक के बाद मामला स्पष्ट हुआ और फिर चक्का जाम स्थगित किया गया। इधर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि वे भले ही चुनाव हार गए हैं लेकिन सरकार का प्रतिनिधि होने के नाते वे स्थानीय समस्याओं का हर मुमकिन निराकरण करेंगे
उन्हें प्रसन्नता है कि उनके माध्यम से स्थानीय नागरिकों की एक बड़ी आवश्यकता पूरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिंदल फाउंडेशन द्वारा की गयी केलो नदी के किनारों की सफाई, जिला प्रशासन एवं नगर पालिक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| युवाओं के कौशल विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में तेजी से हो रहा है कार्य: मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सना खान ने 7 साल छोटे उम्र के मौलाना से क्यों की शादी? खुद बताई वजह – भारत संपर्क| *युवती के अंधे कत्ल के मामले में मिले अहम सुराग,पुलिस ने किया हत्याकांड का…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सिलेंडर से गैस निकाली, कमरा को बंद किया और लगा ली आग; हुई मौत – भारत संपर्क