लोयला स्कूल गेट पर हुई मारपीट के मामले में एक और फरार आरोपी…- भारत संपर्क


सरकंडा थाना क्षेत्र के लोयला स्कूल की गेट पर बदमाशों द्वारा छात्र और उसके भाई पर चाकू से किए गए हमले के मामले में एक और फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना 29 जनवरी की है। निखिलेश्वर कॉलोनी जबरा पारा निवासी सतीश कश्यप का भाई लक्ष्य कश्यप लोयोला स्कूल में कक्षा 9वी का छात्र है। सतीश अपने भाई श्रीयांक कश्यप के साथ लक्ष्य को लेने वाला स्कूल गया था। यह सभी निकल रहे थे तभी कान्हा साहू और उसके कुछ साथी वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने ईट से वार किया और फिर चाकू भी मार दिया। इस हमले में श्रीयांक को गंभीर चोट पहुंची। यह मामला खूब सुर्खियों में भी रहा।
हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही हर्ष उपाध्याय और समीर साहू को गिरफ्तार भी कर लिया। इस मामले में अमित सूर्यवंशी, नकुल यादव, कान्हा साहू और उसके कुछ साथी फरार थे। 15 मार्च को अमित सूर्यवंशी गिरफ्तार हुआ। नकुल यादव और कान्हा साहू की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 20 मार्च को नकुल यादव भी गिरफ्तार हो गया। तो वहीं अब कान्हा साहू भी पकड़ लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कान्हा साहू अपने ठिकाने पर आया है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। कान्हा ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। स्कूल के छात्र और उसके भाइयों पर हमला करने का यह मामला करीब 2 महीने पुराना है, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
Post Views: 4