रईसी की मौत के बाद ईरान को एक और बड़ा झटका, हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर की इजराइली… – भारत संपर्क


ईरान समर्थित हिजबुल्लाह का कमांडर ढेर
गाजा में इजराइल के हमलों की शुरुआत से ही इजराइल सेना पर लेबनान बॉर्डर से लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने लेबनान बॉर्डर पर इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इजराइल सेना ने मंगलवार को हिजबुल्लाह के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है.
इजराइली सेना यानी IDF (Israel Defense Forces) ने बताया कि मंगलवार रात इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 के सैन्य अड्डे पर हमला किया है. खबरों के मुताबिक इस जगह से लेबनान में हथियारों की सप्लाई की जाती है. ये सैन्य अड्डा दक्षिणी लेबनान से बहुत अंदर है, अभी तक लड़ाई में दक्षिणी लेबनान ही लड़ाई का केंद्र रहा है. इजराइल ने हमले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हिजबुल्लाह के एक सीनियर कमांडर और कम से कम 2 फाइटर मार गिराया है.
ये भी पढ़ें
The Hezbollah terror group announces the death of a senior commander in an Israeli airstrike in southern Lebanon earlier tonight.
Hezbollah in a statement says Taleb Abdullah, from the south Lebanon town of Aadachit, was killed “on the road to Jerusalem,” the terror group’s term pic.twitter.com/QNR5dn7FW5
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) June 11, 2024
हिजबुल्लाह को लगा झटका
ईरान समर्थित समूह ने एक बयान में कहा, “दक्षिणी लेबनान के शहर अदाचिट के तालेब अब्दुल्ला ‘अल अक्सा के रास्ते पर’ शहीद हो गए है.” अब्दुल्ला की मौत जौइया शहर में हुए हमले में हुई है. ये शहर इजराइल की सीमा से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. हिजबुल्लाह से जुड़े अल-अखबार ने इस हमले में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है, जबकि रॉयटर्स तीन लोगों की मौत के बारे में बताया है.
ईरान का करीबी गुट हिजबुल्लाह
हिजबुल्लाह लेबनान का एक शिया सैन्य गुट है, जिसको ईरान से समर्थन प्राप्त है. हमास के मुकाबले हिजबुल्लाह को कई गुना ताकतवर समझा जाता है. पश्चिमी देशों के मुताबिक हिजबुल्लाह के लड़ाकों को हथियार और ट्रेनिंग ईरान के IRGC द्वारा दी जाती है.
AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक जंग के बाद से लेबनान बॉर्डर पर हो रहे हमलों में अब तक करीब 458 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं इजराइल सेना के डेटा के मुताबिक अब तक हुई हिजबुल्लाह के साथ झड़पों में कम से कम 15 सैनिक मारे गए हैं.