नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाक… – भारत संपर्क

0
नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाक… – भारत संपर्क

नोएडा के ओखला बैराज से हिंडन-यमुना डूब क्षेत्र होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे तक मार्जिनल बांध रोड पर एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. वहीं इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है. वहीं अब प्रशासन से भी इस मामले में अपील की जाएगी. 19 किमी लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण से कई इलाकों को भी फायदा होगा.
नोएडा में लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेसवे तक सड़क बनाने की तैयारी चल रही है. वहीं इस एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट, मयूर विहार से चिल्ला एलिवेटेड रोड होते हुए कनेक्टिविटी मिलेगी. वहीं प्रमुख सचिव को लिखे पत्र मे भी कहा गया है कि इससे नोएडा के कई इलाकों को फायदा होगा. वहीं दिल्ली से आगरा की तरफ जाने वाले वाहनों को सिंग्नल फ्री सफर करने का मौका मिलेगा.
एक्सप्रेसवे के निर्माण से होगा फायदा
नोएडा एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को एक्सप्रेसवे के माध्यम से जाने वाले लोगों का समय बचेगा. साथ ही उनको सड़क से जाने में सुविधा होगी. वहीं ये भी कहा गया है कि भविष्य में भी काफी फायदा होगा. साथ ही ये भी जानकारी दी गई की. एक्सप्रेसवे के आसपास की प्रॉपर्टी में भी भारी उछाल आएगा. वहीं लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह से रैप निकाले जाएंगे. जिससे आने जाने वाले लोगों को आसानी होगी.
वहीं एनएटएआई की कंसल्टेंट कंपनी ने पुश्ता रोड का निरीक्षण किया. कंपनी के अधिकारियों ने देखा एक्सप्रेसवे निर्माण और निवेश करने के बाद कितना फायदा होगा, इसका आकलन किया. वहीं एनएच का दर्जा दिलाने के लिए कहां-कहां बाधा आ सकती है.
दो योजनाओं पर हो रही चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए दो योजनाओं पर काम चल रहा है. पहले में 6 लेन और दूसरे में 8 लेन एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना पर काम चल रहा है. हालांकि एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय राजमार्ग का दिलाने के लिए कवायद चल रही है. इसके लिए सीईओ ने प्रमुख सचिव को पत्र भी लिखा है.
नोएडा- ग्रेनो को होगा फायदा
प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि एक्सप्रसे के निर्माण से नोएडा के कई सेक्टरों की फायगा होगा. सेक्टर 150 से 160 के साथ ही 162 से 164 और ग्रेटर नोएडा के भी कई सेक्टरों को भी फायदा होगा. वहीं दिल्ली से आगरा जाने वाले लोगों को भी सिग्नल फ्री सफर करने का मौका मिलेगा और लोगों को आसानी होगी. वहीं सीईओ ने कहा कि बीते दिनों शासन के सीनियर अधिकारियों ने पुश्ता रोड क एनएच और नया एक्सप्रेसवे तैयार करने के लिए प्रस्ताव देने की बात कही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…