बुखार और पीलिया की वजह से हुई पहाड़ी कोरवा सहित एक अन्य…- भारत संपर्क
बुखार और पीलिया की वजह से हुई पहाड़ी कोरवा सहित एक अन्य किशोरी की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में लगाया शिविर
कोरबा। जिले में ग्राम गुरमा की विमला और डूमरडीह बलीपुर कोरवा बसाहट निवासी कुमारी मंगला की हुई मृत्यु के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोरबा एवं पीएचसी श्यांग की टीम द्वारा प्रभावित मरीज एवं आसपास के ग्रामों का भ्रमण, निरीक्षण तथा स्वास्थ्यकर्मी और परिजनों से पूछताछ कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केशरी ने बताया कि बुखार और पीलिया की वजह से दोनों लड़कियों की मौत होने की संभावना जताई गई है। उन्होंने बताया कि मृतिका कु. विमला 15 वर्ष 15 जुलाई को दोपहर लगभग 12:30 बजे ग्राम विमलता से मूल ग्राम गुरमा श्यांग बुखार से तबियत खराब होने के कारण आई। उनके द्वारा मितानिन या स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नहीं बताया गया तथा शाम 3 से 4 बजे के लगभग 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जीएमसी कोरबा लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में संबंधित की मृत्यु हो गई। जीएमसी कोरबा से प्राप्त शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण एक्यूट लीवर फेल्योर विथ सेवर जॉन्डिस होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी तरह डूमरडीह बलीपुर कोरवा बसाहट निवासी मंगला की हुई मृत्यु के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोरबा व पीएचसी श्यांग की टीम द्वारा प्रभावित मरीज और आसपास के ग्रामों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्यकर्मी व परिजनों से पूछताछ कर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केशरी ने बताया कि 13 जुलाई को शाम 6बजे लगभग पूर्व निवास पहाड़ के उपर से बुखार से तबीयत खराब होने के कारण बसाहट बलीपुर, पंचायत लबेद कोरबा पहुंची। इनके द्वारा प्राईवेट ईलाज करवाते हुये मितानिन कौशिल्या को सूचना दी। मितानिन कौशिल्या के द्वारा 14 को आरडी किट से मलेरिया जांच किया गया। 16 को शाम 3 से 4बजे के लगभग एलएचव्ही के द्वारा सूचना दिया गया कि उक्त मरीज बेहोश है तो उस सेक्शन गीतकुंवारी से ममता कंवर सीएचओ, एमटी और सेक्टर से आरएमए ओपी. धृतलहरे पहुंचे। स्थिति अति गंभीर होने के कारण 108 में संपर्क किया गया। शाम 06:00 बजे के लगभग 108 से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जीएमसी कोरबा उपचार हेतु भेजा गया। जीएमसी कोरबा से प्राप्त शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण एक्यूट लीवर फेल्योर विथ सेवर जॉन्डिस बताया गया है।
बॉक्स
प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर
सीएमएचओ ने बताया कि वर्तमान में उक्त प्रभावित क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखी जा रही है एवं स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं। 17 जुलाई को बलीपुर के स्वास्थ्य शिविर में कुल 30 मरीजों का जांच किया गया जिसमें 01 दस्त, 02 मलेरिया पीएफ के मरीज मिले। ग्राम धौंराबारी में भी कुल 43 मरीजों का जांच किया गया जिसमें सामान्य सर्दी, खांसी वाले 12 मरीज मिले, दस्त एवं मलेरिया के मरीज नहीं मिले। उक्त प्रभावित मरीजों को चिकित्सक की निगरानी में उपचारित किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने जिले के समस्त मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् दौरा करते रहें व बुखार, दस्त, पीलिया के मरीज मिलने पर प्राथमिक उपचार पश्चात सेक्टर चिकित्सक, बीएमओ एवं जिला कार्यालय को सूचित करें। जिले में मलेरिया जांच तथा ईलाज एवं दस्त के लिये ओआरएस एवं जिंक की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।