अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, एक सप्ताह में तीन की गई जान | Another Indian…
सांकेतिक तस्वीर.
अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत से सनसनी फैल गई है. अमेरिका के सिनसिनाटी एक भारतीय छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया.एक सप्ताह में तीसरे छात्र की मौत हुई है. मौत का विशेष कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. जनवरी में विवेक सैनी नाम का एक 25 वर्षीय छात्र, जिसने हाल ही में अमेरिका में एमबीए पूरा किया था, एक घातक हमले का शिकार हो गया था. इंडियाना के पर्ड्यू विश्वविद्यालय के एक भारतीय छात्र नील आचार्य भी पिछले सप्ताह मृत पाया गया था.
बता दें कि विवेक सैनी की नशे की लत से जूझ रहे एक बेघर व्यक्ति जूलियन फॉकनर ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसकी मौत से कुछ दिन पहले तक सैनी मदद कर रहे थे. 25 वर्षीय भारतीय छात्र अमेरिका के जॉर्जिया में एक सुविधा स्टोर में अंशकालिक काम करता है. घटना 16 जनवरी की देर रात की है जब पीड़ित विवेक सैनी ने फॉकनर से परिसर खाली करने के लिए कहा था.
विवेक सैनी की नशे की हालत में हत्या
रिपोर्टों के अनुसार, जिस फूड मार्ट में सैनी काम करता था, वहां के कर्मचारी कई दिनों से फॉकनर को सहायता की पेशकश कर रहे थे, अनुरोध पर उन्हें स्नैक्स, पेय और यहां तक कि एक जैकेट भी उपलब्ध करा रहे थे. इसके बावजूद उसने सैनी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी स्टोर में आता था और सैनी उसे सिगरेट देता था, लेकिन उस दिन उसने मना कर दिया और कहा कि अगर वह आदमी दोबारा उन्हें परेशान करने आया तो वह पुलिस बुला लेगा. लेकिन उसने हथौड़ा से उसकी हत्या कर दी.
डेकाल्ब काउंटी पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को आधी रात के आसपास लिथोनिया में शेवरॉन गैस स्टेशन पर हमले के बारे में फोन आया. जब पुलिस पहुंची तो फॉकनर हाथ में हथौड़ा लेकर सैनी के खून से लथपथ शरीर के पास खड़ा था,.
‘लापता’ भारतीय छात्र मृत पाया गया
जॉन मार्टिंसन ऑनर्स कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान और डेटा विज्ञान में अंतरिम छात्र नील आचार्य के दुखद निधन की पुष्टि होने से पहले सोशल मीडिया पर उनके लापता होने की सूचना दी गई थी. नील आचार्य का शव 29 जनवरी की सुबह पर्ड्यू के परिसर में पाया गया था, जब उनकी मां ने उन्हें ढूंढने में सहायता की गुहार लगाई थी.