पटना में एक और मर्डर… चाय पीने पहुंचे वकील को बदमाशों ने मारी गोली: जांच…


पटना में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या
बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधी जब चाहे, जहां चाहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अपराधियों ने थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर सरेआम एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से तुरंत फरार हो गए. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार रविवार की दिन में अपराधियों ने सुलतानगंज थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम दिया. थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर एक वकील को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मृतक वकील जितेंद्र कुमार चाय पीने के लिए एक दुकान पर पहुंचे हुए थे. इसी बीच अपराधियों ने उनको गोली मार दी. सरेआम हुई इस हत्या के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.
पटना में गोली मारकर हत्या
गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने हीं थाने को इस संबंध में जानकारी दी. हत्या की सूचना मिलने के बाद सुलतानगंज थाना प्रभारी के साथ-साथ पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा, पटना सिटी एसपी, पूर्वी, परिचय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी थी.
CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि एफएसएल के माध्यम से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही साथ पुलिस घटना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी हुई है.