एक और नए खजाने का भंडार… Saudi Arab की किस्मत के सितारे फिर चमके | saudi arabia… – भारत संपर्क

0
एक और नए खजाने का भंडार… Saudi Arab की किस्मत के सितारे फिर चमके | saudi arabia… – भारत संपर्क
एक और नए खजाने का भंडार... Saudi Arab की किस्मत के सितारे फिर चमके

सऊदी अरब ने जुफेराह क्षेत्र में गैस के बड़ें भंडार की खोज की है.Image Credit source: AP

सऊदी अरब दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक है. तेल के बड़े भंडारों के अलावा यहां गैस फील्ड भी अच्छी तादाद में है. सऊदी की सरकारी कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने अपनी नई खोज में 229 ट्रिलियन मानक क्यूबिक फीट गैस और 75 बिलियन बैरल कंडेनसेट की खोज है. ऊर्जा मंत्रालय ने ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान के हवाले से जारी बयान में बताया कि सऊदी अरामको ने पूर्वी प्रांत के जुफेराह में दो नए गैस फील्ड की खोज की है. बयान में कहा गया है कि पहली खोज अल-हिरन-1 कुएं के हनीफा वाटर रिजर्व में हुई और दूसरी अल-महाकेक-2 कुएं में हुई है.

सऊदी अरब ने पहले ही संकेत दिए है थे कि वे तेल पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए ऊर्जा के दूसरे स्रोत खोज रहा है. जिनमें सोलर ऊर्जा और गैस ऊर्जा भी शामिल हैं. इतनी बड़ी तादाद में गैस का भंडार मिलने से सऊदी अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा होने वाला है. इससे पहले सऊदी अरब को 5 और फील्ड में गैस मिली है जहां 46 मिलियन SCF गैस प्रति दिन बहती है.

खास तकनीक से निकाली जा रही गैस

पिछले साल नवंबर में सऊदी अरामको ने दक्षिण घावर में अनकंवेंशनल गैस का उत्पादन शुरू किया था. अनकंवेशनल गैस को शेल गैस के नाम से भी जाना जाता है, ये आमतौर पर उन भंडारों में पाई जाती है जहां हाइड्रोकार्बन चट्टान की परतों के भीतर कसकर फंसे होते हैं. चट्टान की परतों के बीच से गैस को निकालने के लिए खास तकनीक के जरुरत होती है. रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण घावर में गैस निकालने के लिए चालु फैसिलिटी में 300 मिलियन SCF और कंडेनसेट के लिए 38 हजार बैरल प्रति दिन की क्षमता है. तेल के अलावा दूसरे ऊर्जा भंडारों को लेकर फरवरी में इंटरनेशनल पेट्रोलियम कांफ्रेंस में बोलते हुए सऊदी अरामको के CEO अमीन नासिर ने कहा था कि कंपनी नई ऊर्जा के साथ-साथ तेल और गैस सहित सभी प्रकार की ऊर्जा भंडारों पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें

LNG व्यापार में शामिल हुई अरामको

कांफ्रेंस में बोलते हुए सऊदी अरामको के CEO ने ये भी कहा था कि कंपनी के पास किसी भी क्षेत्र में विकास करके उसको प्रॉफिटेबल बनाने की पूरी क्षमता है. अरेबियन ड्रिलिंग के मुताबिक अरामको को LNG के क्षेत्र में 850 मिलियन रियाल ($226.7 मिलियन) की आपूर्ति की जाएगी. बता दें कंपनी का अनकंवेंशनल गैस उत्पादन घरेलू ऊर्जा खपत में उपयोग किए जाने वाले 500,000 बैरल प्रति दिन कच्चे तेल की खपत को गैस में बदलने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| अंबेडकर स्टेडियम मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से रहेगा…- भारत संपर्क