SRH में आया एक और ‘सिक्सर किंग’, लंबे-लंबे छक्के लगाता देख चौंक गए अभिषेक श… – भारत संपर्क

सनराइजर्स हैदराबाद के जीशान अंसारी. (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की हालत काफी पतली है. इस सीजन में वह सात मैचों में से केवल 2 में ही जीत दर्ज कर सकी है. प्वाइंट्स टेबल में SRH नौवें स्थान पर है. 17 अप्रैल को खेले गए मैच में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार झेलनी पड़ी. वैसे तो हैदराबाद की टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की कमी नहीं है. अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरी क्लासन जैसे लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. मगर ये भी टीम को सफलता नहीं दिला पाए हैं. अब इन धुरंधरों के बीच एक ऐसा खिलाड़ी आया है, जो लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर है. SRH का यह खिलाड़ी वैसे तो एक खिलाड़ी लेग स्पिनर है लेकिन जिस तरह से उनसे छक्के मारे हैं उसे देखकर हैदराबाद के सभी खिलाड़ी दंग रह गए.
अभिषेक की गेंदों पर लगाए छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लेग स्पिनर जीशान अंसारी को चैलेंज कर रहे हैं कि अगर तुमने मेरी गेंद पर एक भी छक्का लगा दिया तो मेरा बैट तुम्हारा हो जाएगा. इसके बाद जीशान ने अभिषेक की गेंदों पर कई छक्के लगाए जिसे देखकर टीम के खिलाड़ी दंग रह गए. जीशान के लंबे-लंबे छक्के देखकर खिलाड़ी ताली बजाने लगे. अभिषेक ने कहा, “क्या हो गया है तुम्हें, तुम मुंबई से तो नहीं आए हो न.”
ये भी पढ़ें
इस सीजन में जीशान ने चटकाए हैं चार विकेट
SRH के लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने इस सीजन में 5 मैचों की 5 पारियों में 4 विकेट चटकाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में जीशान ने 3 विकेट चटकाए थे. जीशान ने साउथ अफ्रीकी दिग्गज फाफ डुप्लेसी को अपना पहला आईपीएल शिकार बनाया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क और केएल राहुल को आउट कर दिया. जीशान ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
जीशान अंसारी को आईपीएल 2025 नीलामी में 40 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. लखनऊ के रहने वाले जीशान यूपी और इंडिया अंडर-19 के लिए खेल चुके हैं. जीशान ने फर्स्ट क्लास के 5 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं. जीशान ने 6 अक्टूबर 2017 को रणजी ट्रॉफी में यूपी के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के 7 मुकाबलों में 7.09 की इकोनॉमी से 17 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा वह 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे.