अंशिका शर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान — भारत संपर्क



बिलासपुर/साईं नृत्य निलमय द्वारा आयोजित प्रणवम कार्यक्रम के द्वारा कथक, गायन,म्यूजिक तबला, एकल ग्रुप प्रोग्राम का आयोजन विगत दिवस बी टी सी आडिटोरियम कृषि विद्यालय कोनी में आयोजित किया गया जिसमें की नगर की प्रतिभा अंशिका शर्मा ने सीनियर ग्रुप में अपनी प्रस्तुति दी एवम् द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इससे पूर्व में भी अंशिका शर्मा द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभाई जिसमे भी उनकी प्रतिभा के अनुसार प्रथम, द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया, अंशिका शर्मा सेंट फ्रांसिस स्कूल की कक्षा 10 वीं की छात्रा है,वे अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन एवम् अपने सहयोगी को देती है
