उत्तरपुस्तिका जांच ने पकड़ी रफ़्तार, 14 तक करनी होगी जांच…- भारत संपर्क

0



उत्तरपुस्तिका जांच ने पकड़ी रफ़्तार, 14 तक करनी होगी जांच पूरी, 41.36 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन होना शेष

कोरबा। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 14 अप्रैल तक पूरा करने कहा गया है। अगर किसी कारण से विलंब होता है तो उसके लिए अधिकतम 2 दिन अतिरिक्त मिलेंगे। अर्थात 16 अप्रैल तक हर हाल में मूल्यांकन पूरा कर रिपोर्ट मंडल को प्रेषित करनी होगी। उक्त अवधि में भी अगर मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में बोर्ड के समक्ष समय पर रिजल्ट जारी करने की चुनौती रहेगी, क्योंकि 10 मई तक परिणाम जारी करना होता है। जिसे लेकर मूल्यांकन कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को जांचने का काम 26 मार्च से शुरू कराया गया है। इस कार्य के लिए कोरबा शहर के दो स्कूलों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। दोनों ही केन्द्रों में पहले चरण के लिए 1 लाख 33 हजार कॉपियां जांचने के लिए माशिमं से भेजी गई थीं। मूल्यांकन कार्य के 7 दिन बीतने के बाद 58.66 प्रतिशत कॉपियां जांच ली गई हैं, जबकि 41.36 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन होना अभी बाकी है। वहीं मंगलवार देर शाम या बुधवार सुबह तक दूसरे चरण की कॉपियां भी मूल्यांकन कार्य के लिए दोनों केन्द्रों में पहुंच जाएंगी, जबकि मूल्यांकन कार्य के लिए अब महज 13 दिन बाकी रह गए हैं। दूसरे चरण में कितनी कॉपी मिलती है, यह देखना होगा। मूल्यांकन कार्य के लिए शहर गवर्नमंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल टीपीनगर को प्रथम चरण में 78000 तो गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एनसीडीसी को 55000 कॉपियां छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से भेजी गई थीं। गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में मूल्यांकन कार्य के लिए 500 तो एनसीडीसी स्कूल में 400 विषय शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। दोनों ही केन्द्रों के प्रभारियों की मानें तो कॉपियों के जांच कार्य के लिए शिक्षकों की संख्या पर्याप्त बनी हुई है। कुछ शिक्षक ही हैं, जो नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिनके द्वारा नहीं आने का उचित कारण विभाग को बताया गया है। गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल टीपीनगर में 10वीं की 27158 तो 12वीं की 19190 कॉपियां कुल 46348 कॉपियां मूल्यांकनकर्ताओं ने जांच ली हैं। उनके यहां अभी मूल्यांकन के लिए 31652 कॉपियां बाकी हैं, जबकि गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एनसीडीसी में प्रथम चरण में 10वीं की 34800 तो 12वीं की 20000 कॉपियां जांचने के लिए भेजी गई हैं। इनमें से मूल्यांकनकर्ताओं ने 35 हजार कॉपियां जांच ली हैं।

Loading






Previous articleशहर में बढ़ रहे हैं डॉग बाइट के मामले, आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी, प्रतिदिन औसतन 10 डॉग बाइट के मामले आ रहे सामने
Next articleचैत्र नवरात्रि पर सर्वमंगला मंदिर में लग रहा भक्तों का रेला, 7150 मनोकामना ज्योति कलश किए गए हैं प्रज्वलित

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…