Anti-Valentine Week: एंटी वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, किक डे से स्लैप डे तक, ये…


एंटी-वैलेंटाइन वीक की लिस्टImage Credit source: pexels
वैलेंटाइन वीक को लेकर जिस तरह से कपल्स में खूब क्रेज रहता है तो वहीं इसके बाद सेलिब्रेट किए जाने वाले हफ्ते में यानी एंटी वैलेंटाइन वीक को लेकर भी लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं. जहां वैलेंटाइन वीक को मोहब्बत करने वालों का त्योहार कहा जाता है तो वहीं एंटी-वैलेंटाइन वीक में किसी को मजा चखाने या फिर चुटकी ली जाती है और इसे हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. इस हफ्ते में स्लैप डे यानी थप्पड़ मारने के दिन से लेकर किक डे और फ्लर्ट डे तक सेलिब्रेट किया जाता है. तो चलिए जान लेते हैं इस हफ्ते में कौन सी तारीख को कौन सा डे सेलिब्रेट होता है.
एंटी-वैलेंटाइन वीक ठीक वैलेंटाइन के दूसरे दिन यानी 15 फरवरी से शुरू हो जाता है. ये पूरा हफ्ता वैलेंटाइन के बिल्कुल उलट होता है और सिंगल लोगों के लिए भी काफी खास होता है. इस पूरे हफ्ते में लोग काफी अनोखे ट्रेंड को फॉलो करते हैं. तो चलिए जान लेते हैं इस पूरे हफ्ते में क्या-क्या होता है.
स्लैप डे
15 फरवरी को पहले दिन स्लैप डे यानी थप्पड़ मारने का दिन सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन भले ही सुनने में अजीब लगे, लेकिन इसे बिल्कुल हल्के-फुल्के अंदाज में ह्यूमर के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. जैसे- लोग मजाक में अपने दोस्तों को थप्पड़ मार देते हैं और हैप्पी स्लैप डे विश करते हैं.
किक डे
एंटी-वैलेंटाइन वीक के दूसरा दिन यानी 16 फरवरी तो और भी ज्यादा मजेदार होता है. इस दिन को किक डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो लोग मजाक करते हुए किक मार देते हैं, लेकिन इसे पॉजिटिव तरीके से लेना हो तो नेगेटिव चीजों को किक मारकर लाइफ से बाहर करने के लिए ये बेस्ट दिन है.
परफ्यूम डे
एंटी वैलेंटाइन वीक में तीसरा दिन, 17 फरवरी को परफ्यूम डे होता है. इस दिन आप खुद को अपनी पसंद का परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं या फिर उसे गिफ्ट कर सकते हैं, जिसकी जिंदगी में आप प्यार की खुशबू बिखेरना चाहते हो. खासतौर पर ये दिन सेल्फ लव के लिए सेलिब्रेट होता है.
फ्लर्ट डेट
एंटी वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 18 फरवरी को फ्लर्ट डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन आप अपने लिए किसी ने साथी की तलाश कर सकते हैं और मजाकिया अंदाज में उसे दिल की बात बता जाहिर कर सकते हैं.
कन्फेशन डे
पांचवा दिन यानी 19 फरवरी को कन्फेशन डे सेलिब्रेट होता है. इस दिन आपने किसी करीबी के सामने ऐसी बात कन्फेशन कर सकते हैं जो आप लंबे टाइम से कहना चाहते हैं.
मिसिंग डे
वैलेंटाइन वीक में छठा दिन Kiss डे होता है तो वहीं एंटी वैलेंटाइन वीक के दौरान ये दिन मिसिंग डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. 20 फरवरी का दिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल्स के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन आप अपने पार्नटर से इमोशनल फीलिंग्स को शेयर कर सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं.
ब्रेकअप डे
वैलेंटाइन डे का दिन जहां दो दिलों को और भी ज्यादा पास लाने के लिए सेलिब्रेट होता है तो वहीं एंटी वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन ब्रेकअप डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन आप ऐसे किसी भी रिश्ते से खुद को आजाद करने के लिए स्टेप ले सकते हैं, जिसमें आपको खुशी महसूस न होती हो.