अनुपम तिवारी अपर कलेक्टर और रोहित कुमार सिंह को डिप्टी…- भारत संपर्क

0

अनुपम तिवारी अपर कलेक्टर और रोहित कुमार सिंह को डिप्टी कलेक्टर का जिम्मा, पाली और करतला जनपद सीईओ का तबादला

कोरबा। राज्य शासन ने सोमवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 49 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है, जिसमें कोरबा को दो नए अधिकारी मिले हैं। बलौदा बाजार भाटापारा जिले के अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी को कोरबा पदस्थ किया है। वे 2014 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इसी तरह जशपुर से 2021 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी रोहित कुमार सिंह को डिप्टी कलेक्टर के पद पर कोरबा भेजा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय, के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार एक जिले में 3 वर्ष से अधिक समय से जमे 24 जनपद अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें कोरबा जिले में पदस्थ पाली जनपद पंचायत के सीईओ भूपेंद्र कुमार तथा करतला जनपद पंचायत सीईओ एमएस नागेश का तबादला बलरामपुर जिला कर दिया गया है। इनके स्थान पर पाली में प्रेम सिंह मरकाम और करतला में संजय कुमार राय नए सीईओ पदस्थ किए गए हैं। इनके अलावा राज्य के 22 अन्य जनपदों के सीईओ भी प्रभावित हुए हैं जिनकी पदस्थापना बदली गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क