Anupama: सिर्फ 2 महीने में ‘अनुपमा’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, मेकर्स ने… – भारत संपर्क

0
Anupama: सिर्फ 2 महीने में ‘अनुपमा’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, मेकर्स ने… – भारत संपर्क
Anupama: सिर्फ 2 महीने में 'अनुपमा' से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, मेकर्स ने दिखाया शो से बाहर का रास्ता

अलीशा परवीन और रुपाली गांगुलीImage Credit source: डिज्नी+ हॉटस्टार

रुपाली गांगुली के टीवी शो ‘अनुपमा’ में एक्टर्स का सीरियल छोड़ना कोई नई बात नहीं है. टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टार प्लस के इस मशहूर सीरियल में ‘अनुपमा’ की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन को शो से बाहर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अलीशा का रवैया और उनके एटीट्यूड के चलते उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. हालांकि एक्टर, प्रोडक्शन हाउस और चैनल की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

अलीशा परवीन ने 2 महीने स्टार प्लस के इस सीरियल में एंट्री की थी. अलीशा इस सीरियल में अनुपमा की बेटी ‘आद्या’ (राही) का किरदार निभा रही थीं. इससे पहले आद्या का किरदार औरा भटनागर प्ले करती थीं. लेकिन सीरियल में आए हुए लीप के बाद औरा को ये शो छोड़ना पड़ा. उनकी जगह अलीशा परवीन ने बड़ी औरा बनकर सीरियल में एंट्री की थी. ‘अनुपमा’ के बाद उनका ही किरदार सीरियल में महत्वपूर्ण था. अब उनकी जगह कौन नई राही बनती है? ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें

अलीशा ने बताई पूरी बात

अपनी एग्जिट के बारे में बात करते हुए अलीशा परवीन ने कहा, “हेलो मेरे दोस्तों, मैंने खुद से अनुपमा नहीं छोड़ा है. लेकिन मुझे नहीं पता ये क्यों हो गया है. सब कुछ एकदम सही था, पर मुझे पता नहीं अचानक ये क्यों हुआ. मेरे लिए भी ये सब किसी शॉक से कम नहीं है. लेकिन मैं आप सभी को शुक्रिया करना चाहती हूं कि आपने राही यानी आद्या को इतना प्यार दिया. मुझे खुशी है कि मैं इस शो का हिस्सा बनी. मैंने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की थी. अब भी मैं नहीं जानती कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ है. लेकिन मैं इस शो को बहुत मिस करूंगी. मेरा अब तक साथ देने के लिए आप सभी का ‘थैंक यू’.

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ को रुपाली गांगुली और राजन शाही की मेहनत ने नंबर वन बनाया है. राजन शाही के हर सीरियल के सेट पर एक्टर्स से ये उम्मीद की जाती है कि वो सभी के साथ सम्मान से पेश आए. सूत्रों की मानें तो अलीशा का बदतमीजी करना उन्हें भारी पड़ा है. उनसे मेकर्स ने ये उम्मीद थी कि वो सभी के साथ इज्जत से पेश आए, लेकिन रुपाली और बाकी कलाकारों को उनकी तरफ से वो सम्मान नहीं मिल रहा था. हालांकि इस बारे में अब तक अलीशा ने अपना पक्ष नहीं रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क| Bihar Voter List: बिहार में 2005 के बाद फिर बदलने जा रहा ट्रेंड! चुनाव में…| इंग्लैंड में ‘पप्पी’ से हार गए इंडियावाले, 200 की स्ट्राइक रेट से जमाया शतक… – भारत संपर्क| ये 5 तरह की कोल्ड कॉफी पी हैं आपने? घर पर इस तरह बनाएं कैफे स्टाइल