AP Inter Results 2024 घोषित, यहां रोल नंबर डालकर ऐसे करें चेक | manabadi ap…
AP Inter Results 2024 घोषित कर दिया गया है. Image Credit source: Getty Images
आंध्र प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इंटरमीडिएट फर्स्ट में 67 फीसदी और सेकंड ईयर में कुल 78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट और जिलेवार पास प्रतिशत की सूची भी जारी कर दी गई है.
इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा में कुल करीब 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एग्जाम मार्च- अप्रैल में आयोजित किया गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया. कल 11 अप्रैल को बोर्ड ने रिजल्ट की डेट घोषित की थी.
ये भी पढ़े- AP inter Resuls 2024 घोषित, जानें फेल होने वाले कैसे होंगे पास
AP Inter Results 2024 Declared ऐसे करें चेक
- BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं.
- यहां रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
(अपडेट जारी है)