खाना पैक करने के अलावा किचन में इन 5 तरीकों से कर सकते हैं एल्यूमिनियम फॉइल का…

0
खाना पैक करने के अलावा किचन में इन 5 तरीकों से कर सकते हैं एल्यूमिनियम फॉइल का…
खाना पैक करने के अलावा किचन में इन 5 तरीकों से कर सकते हैं एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल

किचन में इस तरह करें एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमालImage Credit source: freepik

Aluminium Foil Usage: लगभग हर घर में खाना पैक करने के लिए एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में आपको अलग अलग ब्रांड और क्वालिटी के फॉइल मिल जाएंगे. खाना पैक करने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही फॉइल इस्तेमाल करें. दरअसल, ये शीट एल्यूमिनियम धातु से बनाई जाती है जिसमें न तो कोई गंध होता है और न ही कोई स्वाद.

हालांकि बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि इस फॉइल की मदद से आप खाना पैक करने के अलावा किचन के और भी काम आसान कर सकते हैं. किचन में इसका इस्तेमाल करना इसलिए भी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि ये अधिक तापमान को आसानी से सह लेता है और नमी को रोके रखता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप किचन के दूसरे कामों को आसान बनाने के लिए एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1.बेकिंग में करें इस्तेमाल

घर पर बेकिंग करने के लिए आप एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. केक, बिस्कुट या फिर खाने की अन्य चीजों को बेक करने के लिए आप बेकिंग ट्रे के उपर इसे लगा सकते हैं. इससे खाने को दोनों तरफ से बराबर हीट मिलेगी और वो अच्छे से पक जाएगा. इससे आपका खाना जलेगा नहीं. इतना ही नहीं इसकी मदद से आप केक बनाने के लिए मोल्ड भी तैयार कर सकते हैं.

2.कैंची की धार तेज करें

काफी समय तक इस्तेमाल कर लेने के बाद कैंची की धार कम हो जाती है, ऐसे में आप इसकी धार तेज करने के लिए एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एल्यूमिनियम की एक शीट लेकर उससे कैंची को रगड़ें, इससे कुछ ही देर में कैंची की धार तेज हो जाएगी.

3.ओवन को चमकाएं

ओवन को साफ करने में आपको बहुत ज्यादा समय लग सकता है. ऐसे में अपना समय और मेहनत बचाने के लिए एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4.बर्तन साफ करने के लिए इस्तेमाल करें

अगर आपका रोजाना इस्तेमाल होने वाला स्क्रब या जूना बर्तन में जमी गंदगी साफ नहीं कर पा रहा है तो आप इसके लिए एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एल्यूमिनियम फॉइल की खुरदुरी सतह बर्तनों पर स्क्रैच लाए बिना इसे आसानी से साफ कर देगी.

5.लंबे समय तक सब्जियों को रखता है फ्रेश

अगर आप सब्जी और फलों को लंबे समय तक बिना खराब हुए फ्रेश रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसे एल्यूमिनियम फॉइल में लपेट कर रख सकते हैं. इससे इनके पकने और खराब होने का प्रोसेस स्लो हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| *जनदर्शन कार्यक्रम: समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोग हुए…- भारत संपर्क| Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क