शाहरुख-सलमान-आमिर के अलावा इन स्टार्स की ये 6 बेहतरीन फिल्म दीपिका पादुकोण कर… – भारत संपर्क


दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने हमेशा अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीता है. दीपिका ने बतौर मॉडल इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी, इसके बाद से वो हिमेश रेशमिया के एल्बम में दिखी थी. हालांकि, फिल्मों की बात की जाए, तो दीपिका ने साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
दीपिका पादुकोण का फिल्मी करियर काफी कमाल का रहा है. आने वाले वक्त में भी वो धमाकेदार फिल्मों में नजर आएंगी. फिलहाल एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की वजह से फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है. हालांकि, फिल्मों की बात की जाए, तो दीपिका ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान समेत कई बड़े सितारों के साथ की फिल्में रिजेक्ट भी की हैं. खास बात ये है कि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
फास्ट एंड फ्यूरियस 7
इस लिस्ट में सबसे पहले हॉलीवुड फिल्म का नाम शामिल है. दीपिका को ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ में एक रोल करने का ऑफर दिया गया था. हालांकि, दीपिका ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, हालांकि इसकी वजह उनकी दूसरी फिल्म थी. दरअसल, एक्ट्रेस को जिस वक्त ये फिल्म ऑफर की गई थी, उस वक्त वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ की शूटिंग कर रही थीं.
ये भी पढ़ें
सलमान खान के साथ फिल्में
वहीं सलमान खान की बात करें, तो दीपिका ने अभी तक उनके साथ कोई भी फिल्म नहीं की है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेस को सलमान के साथ कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई, बल्कि दीपिका ने एक्टर के साथ की फिल्में रिजेक्ट कर दी थी. इस फिल्म में ‘सुल्तान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ का नाम शामिल है. इन फिल्मों में बाद में अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर को कास्ट किया गया.
जब तक है जान
दीपिका और शाहरुख खान की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की भी फिल्म करने से इनकार कर दिया था. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो ‘जब तक है जान’ है. हालांकि, उन्होंने इस फिल्म के लिए मना क्यों किया इसकी वजह पता नहीं चल पाई. बाद में इस फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आई थीं.
धूम 3: बैक इन एक्शन
साल 2013 में आमिर खान की आई फिल्म ‘धूम 3: बैक इन एक्शन’ के लिए भी कटरीना से पहले दीपिका का नाम सामने आया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट को भी ठुकरा दिया था. रिलीज के बाद ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में कटरीना का सॉन्ग कमली काफी फेमस हुआ था.
रणबीर कपूर की रॉकस्टार
दीपिका को इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में लीड रोल का ऑफर दिया गया था. इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट रणबीर कपूर को कास्ट किया गया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था, जिसके बाद फिल्म में नरगिस फाखरी को कास्ट किया गया.