सड़क हादसे में अपोलो की स्टाफ नर्स की हो गई मौत, 5 दिन पहले…- भारत संपर्क
राजकिशोर नगर में हुए सड़क हादसे में घायल नर्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले का दुखद पहलू यह भी है कि नर्स ने 5 दिन पहले ही अपोलो अस्पताल में जॉइनिंग दी थी। जांजगीर-चाम्पा शिवरीनारायण के ग्राम रिंगरी में रहने वाली 23 वर्षीय मीना भारद्वाज ने पढ़ाई और नर्सिंग का कोर्स करने के बाद अपोलो हॉस्पिटल में 25 जनवरी को ही स्टाफ नर्स के तौर पर जॉइनिंग दी थी। 30 जनवरी सुबह उसकी मॉर्निंग ड्यूटी थी। वह अपने भाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अचानक सामने से आ रहे पिकअप और कई अन्य दो पहिया वाहनों के बीच उनकी स्कूटी फस गई, जिससे असंतुलित होकर मीना भारद्वाज सड़क पर ही गिर गई। इसी दौरान उसके ऊपर से पिकअप गुजर गई। इस हादसे में मीना भारद्वाज की रीढ़ की हड्डी टूट गई और शरीर मे अन्य गंभीर चोटें भी आई, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस जुर्म दर्ज कर वाहन चालक की तलाश कर रही है।
मीना के परिजनों ने बताया कि वह काफी प्रतिभाशाली थी और कम उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारी संभालने लगी थी। उसके इस तरह से असामयिक मौत से पूरा परिवार टूट गया है। अपोलो अस्पताल में उसे जॉइनिंग किये 5 दिन ही हुए थे लेकिन सबका मानना है कि वह काम के प्रति भी बेहद समर्पित और विनम्र स्वभाव की थी। उसके निधन से अपोलो परिवार में भी दुख का माहौल है।
Post Views: 8