Apple Care One: एपल के ‘सुरक्षा कवच’ से डैमेज हुआ फोन भी फ्री में होगा ठीक! – भारत संपर्क


Apple Care One PlanImage Credit source: Microsoft Designer/Apple
Apple ने लोगों के लिए नया AppleCare One सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है, ये नया प्लान आपके डिवाइस को प्रोटेक्ट रखने में मदद करेगा. इस सब्सक्रिप्शन को कंपनी की ऑफिशियल साइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. ये प्लान कंपनी ने उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जो लोग iPhone, iPad और Apple Watch जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं. इस एक सब्सक्रिप्शन को खरीदने पर आपको कंपनी की ओर से तीन डिवाइस तक का डैमेज प्रोटेक्शन कवर मिलेगा.
AppleCare One की खास बात ये है कि, अलग-अलग डिवाइस के अलावा अलग-अलग AppleCare Plus प्लान खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एपल वन केयर का फायदा ये है कि ये प्लान एक्सीडेंटेल डैमेज (गिर जाने या पानी गिर जाने), बैटरी सपोर्ट और एपल कस्टमर सर्विस का प्रॉयरिटी एक्सेस ऑफर करता है. थेफ्ट एंड लॉस प्रोटेक्शन का बेनिफिट अब केवल आईफोन के लिए ही नहीं आईपैड और एपल वॉच के साथ भी मिलेगा.
पुराने डिवाइस के लिए खरीद सकते हैं एपल केयर वन प्लान?
दिलचस्प बात ये है कि AppleCare One बेनिफिट के लिए नया iPhone, Mac या iPad खरीदने की जरूरत नहीं है. चार साल तक पुराने डिवाइस (हेडफोन एक साल से कम पुराने) के लिए इस सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाया जा सकता है, बशर्ते वे अच्छी स्थिति में हो. इसकी पुष्टि के लिए, एपल आपके डिवाइस या किसी नजदीकी एपल स्टोर पर डायग्नोस्टिक जांच के लिए कह सकता है.
Apple Care One Plan Price
अमेरिका में लॉन्च हुए एपल के इस प्लान की मंथली कीमत 19.99 डॉलर (लगभग 1727 रुपए), इसके अलावा कंपनी एक्स्ट्रा गैजेट्स को भी इस सब्सक्रिप्शन में जोड़ने की सुविधा देगी लेकिन प्रत्येक गैजेट के लिए 5.99 डॉलर (लगभग 517.70 रुपए) देने होंगे.
ये नया सब्सक्रिप्शन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इस प्लान से पहले यूजर्स को हर महीने के लिए 11 डॉलर (लगभग 950 रुपए) खर्च करने पड़ते थे.