Apple iPhone 16 वालों की होगी चांदी, भारत में भी मिलेंगे ये AI अपडेट – भारत संपर्क
![Apple iPhone 16 वालों की होगी चांदी, भारत में भी मिलेंगे ये AI अपडेट – भारत संपर्क Apple iPhone 16 वालों की होगी चांदी, भारत में भी मिलेंगे ये AI अपडेट – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Apple-iPhone-16-वालों-की-होगी-चांदी-भारत-में-भी-1024x576.jpg?v=1739191458)
![Apple iPhone 16 वालों की होगी चांदी, भारत में भी मिलेंगे ये AI अपडेट Apple iPhone 16 वालों की होगी चांदी, भारत में भी मिलेंगे ये AI अपडेट](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2024/12/iphone-16-pro.jpg?w=1280)
iPhone 16 Pro मॉडल्स में टाइटेनियम बॉडी है.Image Credit source: Apple
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल ने पिछले साल जब आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी, तो iOS 18 के नए अपडेट लाने की बात कही थी. इसमें ढेर सारे एआई फीचर्स आने थे. कुछ वक्त पहले जब iOS 18.3 अपडेट जारी किया गया तो अमेरिका में लोगों को एआई फीचर्स मिले, लेकिन ये भारत और चीन तक नहीं पहुंचे. इसे लेकर एपल को ट्रोल भी होना पड़ा. अब एपल इसका जवाब देने जा रहा है.
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल अगले हफ्ते में कभी भी iOS 18.4 का बीटा वर्जन लॉन्च कर देगा. इसे लेकर ब्लूमबर्ग के एक सीनियर जर्नलिस्ट ने एक्स पर पोस्ट भी किया है.
क्या-क्या होगा एपल के नए iOS 18 अपडेट में ?
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iOS 18 के नए अपडेट में लोगों को कई नए एआई फीचर्स मिलेंगे. इसमें ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस, इन ऐप एक्शंस, एन्हान्सड पर्सनलाइजेशन जैसे अपेडट भी मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Siri का नया वर्जन भी आएगा
एपल iOS 18 के नए अपडेट के सभी फीचर्स को उसके एआई पर्सनल असिस्टेंट सीरी से एक्सेस किया जा सकेगा. ये सीरी का भी एक नया वर्जन होगा. iOS 18.4 अपडेट के साथ ही सीरी एक पॉवरफुल टूल बन जाएगा. ये तेजी से डेवलप हो रहे एआई स्पेस में एपल को बढ़त देगा. हाल में गूगल ने अपने एआई जेमिनी का नया अपडेट दिया है, जबकि सैमसंग ने नई S25 फोन सीरीज में गैलेक्सी एआई के एडवांस फीचर्स दिए हैं.
एपल पहले भी कह चुका है कि वह सीरी का एक नया दौर लेकर आने वाला है. इस अपडेट के बाद एपल सीरी पहले से अधिक नेचुरल होगी. इससे पहले जब iOS 18.3 अपडेट आया था, तो उसके कई फीचर भारत और चीन जैसे देश में एपल आईफोन के बड़े कंज्यूमर बेस तक नहीं पहुंचे थे. नए अपडेट के साथ पिछले अपडेट के भी सारे फीचर भारत और चीन तक पहुंच जाएंगे.
एपल का नया सीरी अपडेट फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, पुर्तगाली, स्पैनिश, जापानी, कोरियन, चाइनीज, लोकलाइज्ड इंग्लिशन फॉर इंडिया और सिंगापुर भाषा में सपोर्ट करेगा.