Apple iPhone: 11800 रुपए की है इस आईफोन की बैटरी, खराब हुई तो होगा तगड़ा नुकसान – भारत संपर्क

0
Apple iPhone: 11800 रुपए की है इस आईफोन की बैटरी, खराब हुई तो होगा तगड़ा नुकसान – भारत संपर्क
Apple iPhone: 11800 रुपए की है इस आईफोन की बैटरी, खराब हुई तो होगा तगड़ा नुकसान

Iphone 16 Pro Max Battery Cost: यहां जानिए जवाबImage Credit source: एपल

Apple iPhone भला किसे पसंद नहीं, हर कोई आईफोन खरीदना चाहता है लेकिन कीमत देखने के बाद बहुत से लोग अपना इरादा बदल लेते हैं. न केवल कीमत बल्कि आईफोन में लगने वाले पार्ट्स की कीमतें भी आप लोगों के होश उड़ा सकती हैं. आज हम आप लोगों को ऐपल कंपनी के सबसे महंगे मॉडल iPhone 16 Pro Max की बैटरी के बारे में बताने वाले हैं.

आप भी अगर इस फोन को इस्तेमाल करते हैं तो आपको मोबाइल की बैटरी का खास ध्यान रखने की जरूरत है, कई बार हम लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से फोन की बैटरी खराब हो जाती है और फिर हमें बैटरी को चेंज करवाना पड़ता है. हमेशा बैटरी को चार्ज करते टाइम 20:80 रूल याद रखें जिससे बैटरी हेल्थ अच्छी रहेगी. फोन की बैटरी को 20 फीसदी से कम न होने दें और 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज न करें.

आईफोन 16 प्रो मैक्स की बैटरी का प्राइस इतना ज्यादा है कि जितने में इस फोन की नई बैटरी आएगी उतने में तो कोई भी व्यक्ति एक नया बजट फोन खरीद सकता है. इस फोन की बैटरी प्राइस के बारे में जानकारी कंपनी की ऑफिशियल साइट से मिली है.

ये भी पढ़ें

iPhone 16 Pro Max Battery Cost

ऐपल कंपनी के इस फ्लैगशिप मॉडल की बैटरी कितने रुपए की है, इस बात की जानकारी पर दी गई है. कंपनी की साइट पर एस्टीमेट कैलकुलेटर है जो मॉडल का नाम बताने पर और पार्ट का नाम बताने पर कीमत के बारे में जानकारी देता है.

ये कैलकुलेटर अनुमान बताता है कि पार्ट को चेंज करने में कितना खर्च आ सकता है, कीमत में बदलाव संभव है. सर्विस सेंटर में फोन सबमिट करने से पहले बैटरी को चेंज करने में कितना खर्च आएगा? इस बात की जानकारी जरूर लें.

Iphone 16 Pro Max Battery

(फोटो क्रेडिट- ऐपल)

उदाहरण: एस्टीमेट कैलकुलेटर कीमत बताने से पहले तीन जरूरी सवाल पूछता है, पहला सर्विस टाइप जिसमें आपको पार्ट का नाम चुनना होगा जैसे कि बैटरी. दूसरा सवाल प्रोडक्ट, इस सवाल का जवाब है आईफोन 16 और तीसरा सवाल मॉडल, इस सवाल का जवाब है आईफोन 16 प्रो मैक्स. तीनों ही डिटेल्स डालने के बाद Get Estimate पर क्लिक करें.

iPhone 16 Pro Max Price

फ्लिपकार्ट पर इस फोन के 256GB वेरिएंट, 512GB वेरिएंट और और 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमश:1,35,900 रुपए, 1,55,900 रुपए और 1,75,900 रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क